महाराष्ट्र सरकार वर्ष 2012 तक लोडशेडिंग पूरी तरह खत्म करने के कदम उठा रही है। जैतापुर में स्थानीय लोगों की आशंकाएं दूर करके देश का सबसे बड़ा अणु ऊर्जा प्रकल्प बनाने का काम पूरा किया जा रहा है। राज्यपाल के. शंकरनारायणन ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा और विधानपरिषद के सामने दिए अभिभाषण में ये बातें रेखांकित की। साल के पहले सत्र को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने विधायकों को सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फरवरी 2011 तक 169 औद्योगिक मेगा परियोजनाओं को सरकार मंजूरी दे चुकी। इनमें एक लाख 44 हजार 556 करोड़ का निवेश होगा और करीब दो लाख 15 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। उन्होंने सभी मछुआरों को आई-कार्ड देने, ई-सेवा केंद्र बढ़ाने, श्रम नीति, क्रीड़ा व युवा नीति जल्द ही घोषित करने का इरादा व्यक्त किया। बाद में अलग से हुई विधानसभा की बैठक में में राज्यपाल के अभिभाषण के उपलक्ष्य में उनके अभिनंदन का प्रस्ताव रखा गया। कांग्रेस सदस्य बसवराज पाटील ने ये प्रस्ताव रखा। बुधवार और गुरुवार को इस प्रस्ताव पर विधानसभा में विस्तृत चर्चा होगी। भीमसेन जोशी को श्रद्धांजलि: महाराष्ट्र विधानसभा ने बजट सत्र के पहले दिन शास्त्रीय संगीत गायक भीमसेन जोशी, नाटककार प्रभाकर पणशीकर और दिवंगत विधानसभा सदस्यों रामचंद्र शिंगणकर, अमीनुद्दीन पेनवाले, देवराव आसोले व सरयू ठाकुर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने शोक प्रस्ताव रखा और शिवसेना नेता सुभाष देसाई ने उनका समर्थन किया। विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वलसे पाटील ने दिवंगत लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
Tuesday, March 15, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment