भाईंदर चौक की जेट्टी पर मच्छीमारों नेडीजल भाव वृद्धि के खिलाफ आंदोलन किया। विरोध मेंमच्छीमार बोट पर काले झंडे लगाए और 12 रुपये प्रति लीटरकी भाव वृद्धि वापस न लेने पर मछली पकड़ने का बंद करनेकी धमकी दी। अभी तक तेल कंपनियां मच्छीमारों कीसहकारी संस्था के मार्फत 52 रुपये 60 पैसे लीटर के भाव सेडीजल देती थीं।
इस पर शासन 7 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से अनुदानवापस मिलता था। अब मच्छीमार बोट को भी व्यावसायिककंपनियों के भाव से डीजल देने के कारण कोलियों को 12 रुपये प्रति लीटर की भाव वृद्धि का सामना करना पड़रहा है। डोंगरी चौक मच्छीमार सोसाइटी के अध्यक्ष कास्कु कतेन ने बताया सिर्फ चौक से उत्तन तक करीब 750डीजल नौका हैं। मच्छीमारों को आश्वासन दिया गया कि आगामी 9 जनवरी को नई दिल्ली में कृषि मंत्री शरदपवार के द्वारा संबंधित मंत्री व अधिकारियों के साथ बैठक होगी जिसमें 9 राज्य के मछुआरों को न्याय मिलने कीआशा है।
इस पर शासन 7 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से अनुदानवापस मिलता था। अब मच्छीमार बोट को भी व्यावसायिककंपनियों के भाव से डीजल देने के कारण कोलियों को 12 रुपये प्रति लीटर की भाव वृद्धि का सामना करना पड़रहा है। डोंगरी चौक मच्छीमार सोसाइटी के अध्यक्ष कास्कु कतेन ने बताया सिर्फ चौक से उत्तन तक करीब 750डीजल नौका हैं। मच्छीमारों को आश्वासन दिया गया कि आगामी 9 जनवरी को नई दिल्ली में कृषि मंत्री शरदपवार के द्वारा संबंधित मंत्री व अधिकारियों के साथ बैठक होगी जिसमें 9 राज्य के मछुआरों को न्याय मिलने कीआशा है।