आरपीआई अध्यक्ष रामदास आठवले ने फेरीवालों कोधमकाने की राज ठाकरे की कार्रवाई की निंदा करते हुए उन्हेंएमएनएस से सुरक्षा देने की घोषणा की है। पुलिस की तोड़कमुहिम के विरोध में सोमवार को फेरीवाले मोर्चा निकाल रहे हैं, राज ठाकरे ने मोर्चा निकालने पर इन्हें फुटपाथ पर 'एमएनएस स्टाइल ' में जवाब देने की चेतावनी दी है।
आठवले ने राज को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एमएनएस केकार्यकर्ताओं में इतना ही जोश है तो सीमा पर जाकरपाकिस्तानी फौजों से लड़ाई लड़ें। अपनी रोटी - रोजी के लिए रोजाना संघर्ष करने वाले निरीह गरीब फेरीवालोंपर अत्याचार करने से क्या होगा ! आरपीआई अध्यक्ष ने कहा फेरीवालों को अपनी मांगें रखने के लिए मोर्चानिकालने का संवैधानिक अधिकार है। अगर ' एमएनएस स्टाइल ' में फेरीवालों पर हमले हुए तो आरपीआई केकार्यकर्ता सड़क पर उतरकर फेरीवालों को सुरक्षा देंगे। इसकी वजह से कानून व व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती हैतो इसकी जिम्मेदारी महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग की होगी। भाषाई तनाव और द्वेष फैलाकर कोई समानांतरसरकार खड़ी करके इसे राजनीतिक रंग देगा तो हम उसका किए बिना नहीं रहेंगे।
आठवले ने राज को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एमएनएस केकार्यकर्ताओं में इतना ही जोश है तो सीमा पर जाकरपाकिस्तानी फौजों से लड़ाई लड़ें। अपनी रोटी - रोजी के लिए रोजाना संघर्ष करने वाले निरीह गरीब फेरीवालोंपर अत्याचार करने से क्या होगा ! आरपीआई अध्यक्ष ने कहा फेरीवालों को अपनी मांगें रखने के लिए मोर्चानिकालने का संवैधानिक अधिकार है। अगर ' एमएनएस स्टाइल ' में फेरीवालों पर हमले हुए तो आरपीआई केकार्यकर्ता सड़क पर उतरकर फेरीवालों को सुरक्षा देंगे। इसकी वजह से कानून व व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती हैतो इसकी जिम्मेदारी महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग की होगी। भाषाई तनाव और द्वेष फैलाकर कोई समानांतरसरकार खड़ी करके इसे राजनीतिक रंग देगा तो हम उसका किए बिना नहीं रहेंगे।
No comments:
Post a Comment