महाराष्ट्र में सूखे की स्थिति को लेकर ' पेशाब ' संबंधीअपनी टिप्पणी के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे राज्यके उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सतारा जिले के कराड मेंदिवंगत यशवंतराव चव्हाण के स्मारक पर रविवार को दिनभर का ' आत्म - क्लेश ' ( प्रायश्चित ) उपवास किया। अजितने संवाददाताओं से कहा कि वह प्रायश्चित करने के लिएउपवास कर रहे हैं , कोई नाटक नहीं।
अजित के चाचा और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवारको भतीजे की टिप्पणियों को अनुचित बताया था। अजितअपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए यों तो पहले ही माफी मांग चुके हैं , लेकिन विरोधी दलों शिवसेना , बीजेपीऔर एमएनएस ने उनके इस्तीफे की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से राज्य विधायिका की कार्यवाही ठप कररखी है।
एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने अजित के उपवास का समर्थन करते हुए कहा , ' उन्होंने तहेदिल से अपनीगलती स्वीकार कर ली है। वे संवदेनशील हैं , इसलिए उन्हें दर्द महसूस हुआ। '
अजित के चाचा और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवारको भतीजे की टिप्पणियों को अनुचित बताया था। अजितअपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए यों तो पहले ही माफी मांग चुके हैं , लेकिन विरोधी दलों शिवसेना , बीजेपीऔर एमएनएस ने उनके इस्तीफे की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से राज्य विधायिका की कार्यवाही ठप कररखी है।
एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने अजित के उपवास का समर्थन करते हुए कहा , ' उन्होंने तहेदिल से अपनीगलती स्वीकार कर ली है। वे संवदेनशील हैं , इसलिए उन्हें दर्द महसूस हुआ। '
No comments:
Post a Comment