महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है किराज्य के सभी प्रमुख शहरों में मेट्रो शुरू करने का सरकार काइरादा है। विधानपरिषद में प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने यहघोषणा की। उन्होंने यह तथ्य दोबारा रेखांकित किया कि अगलेकुछ महीनों में मुंबई की पहली मेट्रो सेवा घाटकोपर से वर्सोवाके बीच दौड़ने लगेगी।
मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि मुंबई में मेट्रो का निर्माणजारी है।
जबकि पुणे , नागपुर और ठाणे में मेट्रो शुरू करने के फैसले कोराज्य मंत्रिमंडल ने सिद्धांत : मान्यता दे दी है। इन परियोजनाओं की आर्थिक योजना को अंतिम रूप दियाजाएगा। मेट्रो के लिए लगने वाला 20 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार , 20 प्रतिशत राज्य सरकार , 20 प्रतिशत खर्चस्थानीय महानगरपालिका उठाएगी। बाकी पैसे डिवलेपर कर्ज लेकर जुटाएगा। इस आशय का प्रस्ताव जल्द हीकेंद्र सरकार को भेजा जाएगा। मोहन जोशी ( कांग्रेस ) आदि के मूल प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि सभी बड़ीपरियोजनाओं तेजी की पूरी करने का सरकार का इरादा है
Thursday, April 4, 2013
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment