Thursday, October 31, 2013

अस्पतालों के लिए 14.80 रुपये में प्याज खरीदने का प्रस्ताव

अस्सी से नब्बे रुपये प्रतिकिलो के बीच बिक रहे प्याज को बीएमसी अपने अस्पतालों के लिए 14.80 रुपये में प्याज खरीदने का प्रस्ताव लाई है। अस्पतालों में मरीजों के खाने के लिए बीएमसी सब्जियों खरीदने वाली है। एक किलो प्याज बीएमसी 14.80 रुपये खरीदने वाली है।
हालांकि, यह प्रस्ताव आते ही नगरसेवकों ने प्रशासन की खिंचाई शुरू कर दी। सभी दलों का कहना था कि बाजार में इतनी मंहगी प्याज मिल रही और ऐसे में कोई ठेकेदार अपना नुकसान कराकर इतने सस्ते में कैसे प्याज देगा? इसके अलावा गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा। केईएम, सायन और नायर और अन्य 16 उपनगरीय अस्पतालों में मरीजों के खाने के लिए सब्जियों की खरीदी करने का प्रस्ताव स्थायी समिति के सामने रखा गया। सब्जियों की कम दर खासकर प्याज के दाम को लेकर सभी नगरसेवक चौंक गए।
शिवसेना नगरसेवक रमेश कोरगांवकर ने कहा कि बाजार भाव से इतने कम पैसे में प्याज देने का वादा करनेवाले ठेकेदार आपूर्ति के समय धांधली करेंगे। उदाहरण के तौर पर किसी अस्पताल में यदि 50 या 60 किलो प्याज भेजना होगा तो वह कम मात्रा में भेजेगा। स्थायी समिति अध्यक्ष राहुल शेवाले ने प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया। इसके अलावा बीएमसी ने मामले की जांच की बात कही है। इतनी कम कीमत में प्याज खरीदने का यह प्रस्ताव कैसे आया।

Tuesday, October 29, 2013

श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को - डेंगू



शहर में महामारी की तरह फैलते डेंगू ने भगवान राम को भी अपनी चपेट में ले लिया है। रामानंद सागर की रामायण में श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को सोमवार को बॉम्बे अस्पताल में ऐडमिट किया गया।
बॉम्बे अस्पताल के फिजिशन डॉ. गौतम भंसाली ने बताया कि उन्हें डेंगू हुआ है। गौरतलब है कि इस साल मुंबई में डेंगू के मामलों ने पिछले साल की के आंकड़ों को पछाड़ दिया है। डॉ. गौतम भंसाली ने बताया कि इस बार डेंगू के काफी ज्यादा मामाले देखने में आ रहे हैं।
सोमवार को सुबह लगभग 12 बजे अरुण गोविल को अस्पताल में ऐडमिट किया गया। उनके प्लैटलेट की संख्या काफी कम हो गई है। डॉ. गौतम ने बताया कि उनका प्लैटलेट काउंट 1 लाख 21 हजार के आसपास है। इसके साथ ही बुखार बहुत ज्यादा है।

Monday, October 28, 2013

नवी मुंबई एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नवी मुंबई एयरपोर्ट मुद्दे पर 13 नवंबर को नई दिल्ली में एक मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में नवी मुंबई एयरपोर्ट के निर्माण में आ रही बाधाओं और भू संपादन जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 
मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इसकी पुष्टि करते हुए शनिवार को पनवेल में बताया कि इस एयरपोर्ट का निर्माण राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। चव्हाण ने उम्मीद जताई कि एयरपोर्ट से जुडी सभी समस्याओं का समाधान इस मीटिंग के द्वारा निकाला जा सकेगा। उन्होंने स्थानीय रहिवासियों से इस काम में सरकार को सहयोग देने की अपील की और विश्वास जताया कि एयपोर्ट से इलाके का विकास होगा और निवासियों का जीवन स्तर उन्नत होगा। गौरतलब है कि यह प्रस्तावित नवी मुंबई एयरपोर्ट मुंबई के सहार स्थित इंटरनैशनल एयरपोर्ट का विकल्प होगा। 


Wednesday, October 23, 2013

1400 पन्नों के कथित 'सबूत' मामले की जांच कर रही माधव चितले समिति के हवाले

महाराष्ट्र में हजारों करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाले से संबंधित 1400 पन्नों के कथित 'सबूत' मामले की जांच कर रही माधव चितले समिति के हवाले किए गए। विरोधी दल नेता विनोद तावड़े और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र फडणवीस सोमवार को औरंगाबाद में समिति मुख्यालय तक ये कागजात बैलगाड़ी में लेकर पहुंचे। गाजे-बाजे के साथ फाइलों से भरे चार बैग बैलगाड़ी में लादे गए। तावड़े और फडणवीस पीछे-पीछे बैगों पर हाथ धरे चल रहे थे। सांसद रावसाहेब दानवे समेत बीजेपी कार्यकर्ता एक जुलूस की शक्ल में साथ थे। यह पूरा मजमा जलसंपदा विभाग के मुख्य अधीक्षक कार्यालय तक उनके साथ था। मीडिया के लोग भी काफी संख्या में उसके साथ थे।
समिति के अध्यक्ष चितले ने बताया कि जांच के लिए निर्धारित दायरे में अगर कागजात आएंगे, तभी इनकी जांच पड़ताल की जाएगी। सिंचाई घोटाले की जांच के लिए गठित चितले समिति की रिपोर्ट नागपुर में शुरू होनेवाले शीत सत्र में रखी जानी है। इस सत्र के दौरान अगर इसका कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाता तो समिति को इन नए कागजातों समेत सभी दस्तावेजों की जांच करने के लिए ढाई महीने का समय मिलेगा।

Friday, October 18, 2013

फोटो पत्रकार ने रेप के आरोपियों को पहचाना

 मुंबई गैंगरेप की शिकार 23 वर्षीय फोटो पत्रकार ने गुरुवार को कोर्ट में चार घंटे तक चली गवाही के दौरान रेप के आरोपियों को पहचाना और उसके बाद बेहोश हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने बताया कि 'बलात्कार की शिकार लड़की के बेहोश होने के बाद हमने कोर्ट से आग्रह किया कि उसे चिकित्सा सहायता के लिए भेजा जाए।'
शक्ति मिल परिसर में 22 अगस्त को गैंगरेप की शिकार हुई फोटो जर्नलिस्ट के साथ उसकी मां भी सेशन कोर्ट में मौजूद थी। लड़की की गवाही बंद कमरे में हुई। पत्रकारों को भी अंदर जाने नहीं दिया गया।

निकम ने बताया, 'गुरुवार को गवाही के तीसरे दिन पीड़िता आत्मविश्वास से भरी थी लेकिन लंबी गवाही के कारण वह थक रही थी। उसने आराम करने की अनुमति मांगी। इसी दौरान वह चक्कर खाकर गिर पड़ी। इसके बाद कोर्ट की प्रिंसिपल जज शालिनी फनसलकर ने सुनवाई शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी। कोर्ट में उसने उस पोर्न क्लिप को भी पहचान लिया जो बदमाशों ने उससे रेप करते समय बनाई थी।'
सरकारी वकील निकम ने बताया कि गवाही के दौरान चारों आरोपी कोर्ट में ऐसे खड़े थे, मानो कुछ हुआ ही नहीं। उनके चेहरे पर बेशर्मी साफ झलक रही थी।
पुलिस के अनुसार, इन पांचों में से तीन पर एक और लड़की से भी गैंगरेप का आरोप है। उन्होंने 31 जुलाई को 18 वर्षीय टेलिफोन ऑपरेटर के साथ भी गैंगरेप किया था।
गैंग रेप पीड़िता पत्रकार तब एक इंग्लिश मैगजीन में इंटर्न थी। उसी दौरान मुंबई के शक्ति मिल में इस महिला पत्रकार के साथ पांच लोगों को गैंग रेप के आरोप में अरेस्ट किया गया। महिला पत्रकार अपने पुरुष कॉलीग के साथ एक असाइनमेंट पर गई थी। आरोप है कि पुरुष कॉलीग को बेल्ट से बांधा दिया और पांचों ने गैंग रेप को अंजाम दिया। ये आरोपी हैं विजय जाधव, कासीम बंगाली, सलीम अंसारी और सीरज रहमान। इसमें से एक जूवेनाइल था जिस पर अलग से मामला जूवेनाइल कोर्ट में चल रहा है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने 19 सितंबर को 600 पेज की चार्जशीट इन चारों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में दायर की थी।

Tuesday, October 15, 2013

वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी अपने मूल गांव रवाना

 शिवसेना की दशहरा रैली में अपमानित किए जाने के बाद वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी अपने मूल गांव रवाना हो गए। जोशी के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि जोशी सोमवार को दिन में रायगढ़ जिले के अपने जन्मस्थल नांदवी चले गए। रविवार की रैली में शिवसैनिकों के 'मनोहर जोशी हाय हाय' और 'जोशी वापस जाओ' के नारों के बीच उन्हें शिवसेना रैली का मंच छोड़ना पड़ा था। लीलाधर डाके जैसे इक्का-दुक्का नेता ही जोशी को मनाने के लिए उनके पीछे जाते देखे गए थे।
मंच स्थल से बमुश्किल 150 मीटर की दूरी पर स्थित अपने निवास की 'ओशियाना' बिल्डिंग जाने के लिए वे बैंगनी रंग की मर्सिडीज कार में बैठे तो बिलकुल एकाकी नजर आए। इसी शिवाजी पार्क में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की उपस्थिति में 48 दशहरा रैलियों के साक्षी रह चुके जोशी 'सर' को अपनी ही पार्टी की रैली से पुलिस के घेरे में बाहर निकलना पड़े। वही शिवाजी पार्क का मैदान, जिसमें मुंबई का महापौर बनने और महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री पद स्वीकारने के बाद लाखों के मजमें उनका सम्मान किया गया था।
परिवार के नजदीकी सूत्रों के अनुसार जोशी घटनाक्रम से इतने डिस्टर्ब रहे कि उन्होंने रैली के बाद टोलिफोन कॉल्स नहीं लिए। भवन निर्माता पुत्र उन्मेष और पुत्र-वधू उनके मोबाइल पर जवाब देते रहे। दोपहर तक 'सर आराम कर रहे हैं' का रिस्पॉन्स उनके नांदवी चले जाने में तब्दील हो चुका था। 78 वर्षीय जोशी कुछ समय पहले दिल का हलका दौरा झेल चुके हैं। जोशी खुद लोकसभा चुनाव लड़ने का मंसूबा बांधे बैठे हैं, जबकि उनके नजदीकी उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। ऐसे में ताजा घटनाक्रम उनके शारीरिक और मानसिक, दोनों तरह के स्वास्थ्य के लिए अच्छी खबर नहीं कही जा सकती।

Friday, October 11, 2013

बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

 उरण के जासई गांव में छिपकर रह रहे 21 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना द्वारा मिली टिप के बाद की गई छापामार कार्रवाई के बाद इन सबको उरण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के बाद पता चला है कि पकडे गए बांग्लादेशियों में 5 पुरुष, 9 महिला व 7 छोटे बच्चे शामिल हैं।
इस बार इन बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी में विशेष बात यह है कि इनमें से कई लोगों के पास से भारत में गिने जाने वाले मुख्य पहचानपत्र आधार कार्ड व भारत सरकार के चुनाव पहचान पत्र भी बरामद हुए हैं। प्रसार माध्यमों द्वारा कई बार यह बताए जाने के बाद भी कि किसी भी किराएदार को रखने की सूचना स्थानीय पुलिस को देनी अनिवार्य है, इन बांग्लादेशियों को अपने मकान व खोली अवैध रूप से किराए पर देने वाले दो स्थानीय ग्रामीणों को भी पुलिस द्वारा आरोपी बनाया गया है। पकड़े गए सभी विदेशी बीते तीन महीने से उरण के जासई गांव में रह रहे थे। इन सबको उरण कोर्ट में प्रस्तुत किए जाने के बाद सभी को 14 दिनों की न्यायालयीन कस्टडी में भेज दिया गया है।

Tuesday, October 8, 2013

जख्मों से रिसता दर्द कम नहीं हुआ

 मुंबई के मझगांव इलाके में बीएमसी की पांच मंजिला इमारत को गिरे 2 हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अब भी इस इमारत के ढहने से मिले जख्मों से रिसता दर्द कम नहीं हुआ है। इस घटना में जख्मी हुए ज्यादातर लोगों को जेजे अस्पताल और कुछ को नायर में ऐडमिट किया गया था। जेजे अस्पताल के वार्ड नंबर 14 में 2 और सीसीयू में 2 लोग अब भी ऐडमिट हैं। इस घटना के दौरान जिन 60 लोगों की मौत हुई, उनमें से एक शख्स की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
इस हादसे की शिकार दो बहनें सिमरन कांबले और श्वेता कांबले अब एक-दूसरे का सहारा हैं। सिमरन बीएमसी की पांच मंजिला इमारत के अपने फ्लैट में अपने माता-पिता और दो बहनों के साथ रहती थी। सिमरन की चाची बताती हैं कि अभी तक हमने उसे उसके परिवार के बारे में कुछ भी पता नहीं चलने दिया है। उसे कोई अखबार पढ़ने को नहीं दिया। सिमरन और श्वेता दोनों को ही पैर में गंभीर चोट लगने के साथ ही कमर में काफी ज्यादा चोट आई है। जहां सिमरन जेजे अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं श्वेता को नायर में ऐडमिट किया गया है। घटना के बाद बीएमसी ने मलबे से निकला सामान पहचान के बाद लोगों को दिया, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो सामान लेने नहीं पहुंच पाए हैं। सिमरन की चाची ने बताया कि पता तो चला था कि बीएमसी के लोग मलबे में से निकला हुआ सामान दे रहे थे, लेकिन हम इन दोनों को छोड़ कर कहां जाएं।
घटना में बचे दो भाई अनीश और दीप्तेश कदम भी बेसहारा हो गए हैं। इस घटना में दीप्तेश के माता-पिता दोनों की मौत हो गई है। अनीश को कुछ दिन पहले डिस्चार्ज कर दिया गया था, जबकि दीप्तेश को सोमवार की दोपहर तक डिस्चार्ज नहीं किया गया है।

Thursday, October 3, 2013

शक्कर के दाम सामान्य रहने की संभावना से लोगों की दीवाली अच्छी होगी

जब लगभग सभी खाद्य पदार्थों पर महंगाई मंडरा रही हो, ऐसे में शक्कर के दाम सामान्य रहने की संभावना से लोगों की दीवाली अच्छी होगी। दाम न बढ़ने से मिठाइयां और शक्कर से बनाई जाने वाली अन्य खाद्य वस्तुओं के दाम भी स्थिर रहने की उम्मीद है। 
वाशी स्थित थोक मंडी में शुगर एसोसिएशन के प्रेजिडेंट अशोक जैन के अनुसार इस समय थोक बाजार में हर दिन करीब 150 गाड़ियां शक्कर की आवक हो रही है। थोक बाजार में आ रही शक्कर की कुल आवक में से 80 से 90 फीसदी शक्कर की आवक सिर्फ महाराष्ट्र से हो रही है। इस समय थोक मंडी में बारामती, सोलापुर, पुणे, सांगली व कोल्हापुर व कई अन्य जिलों के साथ कर्नाटक से भी शक्कर की आवक हो रही है। थोक बाजार के सूत्रों के मुताबिक दीवाली समेत आने वाले सभी त्योहारों पर शक्कर की आवक इसी तरह से सामान्य बनी रहने वाली है।
 
शक्कर के दाम सामान्य रहने के पीछे ट्रांसपोर्टेशन में हो रहा कम खर्च भी है। इसके अलावा अभी जारी पितृपक्ष और इससे पहले गणेशोत्सव में शक्कर की मांग ज्यादा न रहने से मंडी और खुले बाजार में शक्कर का पर्याप्त स्टॉक है। यही कारण है कि थोक बाजार में बड़े दाने वाली शक्कर 29.50 रुपये से 32 रुपये प्रति किलो और छोटे दाने वाली शक्कर 28 रुपये से 31 रुपये प्रति किलो की दर से बेची जा रही है। खुले बाजार में बड़े दाने वाली शक्कर 33 से 35 रुपये और छोटे दाने वाली शक्कर 30 से 32 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
 
जानी मानी स्वीट्स शॉप के मालिक विक्रमाजीत पांडेय का कहना है कि इस समय वाशी व ठाणे के थोक बाजार व ठाणे, नवी मुंबई व मुंबई के खुले बाजार में शक्कर का पर्याप्त स्टॉक है। त्योहारों के समीप आ जाने के बाद भी शक्कर की आवक बहुत संतोषजनक है। उनका कहना है कि मिष्ठान निर्माताओं की औसत मांग से भी अधिक शक्कर की आवक, सामान्य नागरिकों के घरेलू बाजार द्वारा की जा रही सामान्य डिमांड, दुकानों में शक्कर के पर्याप्त स्टॉक और शक्कर कारखानों द्वारा लगातार की जा रही सप्लाई से इस साल शक्कर के दाम अब तक नियंत्रित हैं और इनके स्थिर रहने की पूरी उम्मीद है।
 

Tuesday, October 1, 2013

संजय दत्त को 14 दिन की छुट्टी

1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में 42 महीने की सजा काट रहे फिल्म ऐक्टर संजय दत्त को 14 दिन की छुट्टी मिल गई है। संजय दत्त मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे यरवडा जेल से घर के लिए निकले।
संजय दत्त ने पैर के इलाज के लिए कुछ दिन पहले अर्जी दी थी। यरवडा जेल के सुपरिंटेंडेंट योगेश देसाई ने डिविजनल कमिश्नर को उनकी अर्जी भेजी थी, जिसे मंजूर कर लिया गया था। यरवडा जेल प्रशासन ने इसके लिए एक नाटक का मंचन स्थगित कर दिया। संजय दत्त इसमें भाग लेने वाले थे।
संजय दत्त को फरलो नियम के तहत यह 14 दिन की छुट्टी मिली है। कैदी को फरलो नियम के तहत मिलने वाली छुट्टी कोर्ट द्वारा परोल से दी जाने वाली छुट्टी से अलग है। फरलो नियम में जेल प्रशासन ही कैदी को छुट्टी मंजूर कर सकता है।