Monday, October 28, 2013

नवी मुंबई एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नवी मुंबई एयरपोर्ट मुद्दे पर 13 नवंबर को नई दिल्ली में एक मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में नवी मुंबई एयरपोर्ट के निर्माण में आ रही बाधाओं और भू संपादन जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 
मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इसकी पुष्टि करते हुए शनिवार को पनवेल में बताया कि इस एयरपोर्ट का निर्माण राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। चव्हाण ने उम्मीद जताई कि एयरपोर्ट से जुडी सभी समस्याओं का समाधान इस मीटिंग के द्वारा निकाला जा सकेगा। उन्होंने स्थानीय रहिवासियों से इस काम में सरकार को सहयोग देने की अपील की और विश्वास जताया कि एयपोर्ट से इलाके का विकास होगा और निवासियों का जीवन स्तर उन्नत होगा। गौरतलब है कि यह प्रस्तावित नवी मुंबई एयरपोर्ट मुंबई के सहार स्थित इंटरनैशनल एयरपोर्ट का विकल्प होगा। 


No comments:

Post a Comment