नवी मुंबई मनपा
क्षेत्र में 50 विभिन्न
नए चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल्स लगाए जाएंगे। फिलहाल इस योजना के प्रथम चरण में 13
सिग्नल लगाए जाएंगे। नवी मुंबई मनपा क्षेत्र के नए निवासी इलाकों
में तेजी से बढ़ रहे वाहनों के चलते ट्रैफिक जैम की समस्या बढ़ती जा रही है।
शहर में ऐसे कई चौराहे हैं, जहां अभी करीब एक साल पहले तक न वाहनों की भीड़ दिखती थी और न ट्रैफिक जैम होता था। अब इन सभी चौराहों पर वाहनों की भीड़ बहुत बढ़ चुकी है। इस संदर्भ में सर्वेक्षण के बाद ट्रैफिक पुलिस विभाग ने नवी मुंबई मनपा को उन सभी चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने की सलाह दी थी, जहां वाहनों का जैम लगने लगा है। ट्रैफिक विभाग द्वारा सुझाए गए चौराहों में से पहले चरण में 13 चौराहों पर ये सिग्नल लगाए जाने वाले हैं। इन्हें आगामी दो महीने में लगाकर शुरू कर दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुझाए गए चौराहों में सायन-पनवेल हाइवे, ठाणे-बेलापुर रोड व पामबीच रोड के चौराहों समेत शहर के कुछ अन्य व्यस्त चौराहे शामिल हैं।
अकेले पामबीच रोड के पांच चौराहों पर ही पांच सिग्नल लगाए जाएंगे। नए इन सिग्नल को स्थापित करने पर प्रति सिग्नल करीब 5 लाख रुपये का खर्च आने वाला है। अन्य जिन चौराहों पर सिग्नल लगाए जाने वाले हैं, उनमें कलश उद्यान, एपीएमसी मार्केट, कोपरखैरणे के डी-मार्ट जंक्शन समेत कई अन्य चौराहे शामिल हैं। इनके लग जाने से इन चौराहों पर आम वाहनचालकों को ट्रैफिक जैम से छुटकारा भी मिल जाएगा और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आ जाएगी।
शहर में ऐसे कई चौराहे हैं, जहां अभी करीब एक साल पहले तक न वाहनों की भीड़ दिखती थी और न ट्रैफिक जैम होता था। अब इन सभी चौराहों पर वाहनों की भीड़ बहुत बढ़ चुकी है। इस संदर्भ में सर्वेक्षण के बाद ट्रैफिक पुलिस विभाग ने नवी मुंबई मनपा को उन सभी चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने की सलाह दी थी, जहां वाहनों का जैम लगने लगा है। ट्रैफिक विभाग द्वारा सुझाए गए चौराहों में से पहले चरण में 13 चौराहों पर ये सिग्नल लगाए जाने वाले हैं। इन्हें आगामी दो महीने में लगाकर शुरू कर दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुझाए गए चौराहों में सायन-पनवेल हाइवे, ठाणे-बेलापुर रोड व पामबीच रोड के चौराहों समेत शहर के कुछ अन्य व्यस्त चौराहे शामिल हैं।
अकेले पामबीच रोड के पांच चौराहों पर ही पांच सिग्नल लगाए जाएंगे। नए इन सिग्नल को स्थापित करने पर प्रति सिग्नल करीब 5 लाख रुपये का खर्च आने वाला है। अन्य जिन चौराहों पर सिग्नल लगाए जाने वाले हैं, उनमें कलश उद्यान, एपीएमसी मार्केट, कोपरखैरणे के डी-मार्ट जंक्शन समेत कई अन्य चौराहे शामिल हैं। इनके लग जाने से इन चौराहों पर आम वाहनचालकों को ट्रैफिक जैम से छुटकारा भी मिल जाएगा और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आ जाएगी।
No comments:
Post a Comment