Thursday, April 17, 2014

केईएम अस्पताल में अब विशेष आउटडोर पेशंट डिपार्टमेंट (ओपीडी)

महिलाओं में होने वाले शारीरिक बदलाव, समस्याओं आदि को ध्यान में रखते हुए, केईएम अस्पताल में अब जल्द ही हफ्ते के 6 दिन विशेष आउटडोर पेशंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) चलाई जाएगी। गाइनकॉलजी विभाग द्वारा संचालित इन विशेष ओपीडी में अलग-अलग दिन महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे जैसे मोनोपॉज, गाइनेक से जुड़े कैंसर, किशोरियों के स्वास्थ्य आदि पर काम किया जाएगा। केईएम अस्पताल की कार्यकारी डीन, डॉ़ शुभांगी पारकर का कहना है कि मई के पहले सप्ताह से हम इस तरह की विशेष ओपीडी शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। इससे महिलाओं को काफी फायदा मिलेगा। 
गौरतलब है कि अभी हफ्ते के 6 दिन गाइनकलजी की ओपीडी चलती है, जिसमें मुख्य तौर पर गर्भवति महिलाएं आती हैं। डॉ़ पारकर ने बताया कि हमने प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग विषय निर्धारित किए हैं। सोमवार को रिप्रॉडक्शन ट्रैक इंफेक्शन, मंगलवार को गाइनकॉलजिकल एन्डोक्रनलजी, बुधवार को गाइनेक से जुड़े कैंसर (जैसे ओवरी कैंसर, यूट्रस कैंसर), गुरुवार को किशोरावस्था से जुड़ी समस्या, शुक्रवार को असिस्टेंट रिप्रॉडक्क्शन और शनिवार को मोनोपॉज पर आधारित ओपीडी चलाए जाएंगे। इस तरह के स्पशलाइज्ड ओपीडी शुरू करने वाला केईएम बीएमसी का पहला अस्पताल होगा।
 

No comments:

Post a Comment