महाराष्ट्र सरकार ने अमेरिकी निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन के साथ विभिन्न
परियोजनाओं में 4,500
करोड़ रुपये की निवेश
के करार किए हैं। इनसे 50,000 लोगों
को रोजगार मिलने की संभावना है। अमेरिका की एक सप्ताह की यात्रा पर गए मुख्यमंत्री
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इसके अलावा कोका कोला ने भी महाराष्ट्र के चिपलुण
एमआईडीसी के लोटे परशुराम औद्योगिक क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।
फडणवीस ने न्यू यॉर्क में अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) से जुड़े अमेरिकी उद्योगों के सीईओ से भी बात की। उन्होंने महाराष्ट्र को निवेश की आकर्षक जगह के रूप में पेश किया। उन्होंने अमेरिकी कंपनियों को भरोसा दिलाया कि महाराष्ट्र में उन्हें 'लाल फीताशाही' नहीं, बल्कि 'लाल कालीन' मिलेगा।
फडणवीस ने न्यू यॉर्क में अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) से जुड़े अमेरिकी उद्योगों के सीईओ से भी बात की। उन्होंने महाराष्ट्र को निवेश की आकर्षक जगह के रूप में पेश किया। उन्होंने अमेरिकी कंपनियों को भरोसा दिलाया कि महाराष्ट्र में उन्हें 'लाल फीताशाही' नहीं, बल्कि 'लाल कालीन' मिलेगा।
निवेश कहां कितना ?
- 750 करोड़
रुपये: इओन फ्री जोन सेज, पुणे
- 1,200 करोड़
रुपये: हिंजेवाडी फेज-3
- 1,500 करोड़
रुपये: सेंट्रल मुंबई में आईटी पार्क
- 1,050 करोड़
रुपये: मुंबई में अन्य आईटी पार्क
कैसे ?
- महाराष्ट्र
सरकार शहरीकरण पर जोर दे रही है
- राज्य
में बंदरगाह, हवाई अड्डों, रेलवे व सड़क नेटवर्क और बिजली के
क्षेत्र में काफी निवेश किया जाना है
- 'मेक
इन इंडिया' के साथ-साथ 'मेक इन महाराष्ट्र' अभियान को भी बढ़ावा
- राज्य
में व्यवसाय करने को सरल बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं
- उद्योग
लगाने के लिए जरूरी मंजूरियां लेने की संख्या भी कम की है
- राज्य
में मैन्युफैक्चरिंग, शहरी
विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर और कृषि
प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश की व्यापक संभावनाएं
- उद्योगों
के लिए बिजली दर को 1.38 रुपये
कम किया है। इसमें और कमी की उम्मीद है
No comments:
Post a Comment