Friday, July 10, 2015

'घूरने' के आरोप के आधार पर- हत्या

अहमदनगर जिले के एक स्कूल में बच्चों द्वारा कथित रूप से एक स्टूडेंट की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के स्कूल के साथियों ने कथित रूप से एक लड़की को 'घूरने' के आरोप के आधार पर ही 13 साल के किरण गोरक्ष सोनावने की हत्या कर दी। 
संगमनेर सिटी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के मुताबिक, 'संगमनेर तहसील के राजापुर के नूतन स्कूल में पढ़ने वाला किरण सातवीं कक्षा का छात्र था। उसके सर को पहले एक बेंच पर फिर एक पेड़ से मारा गया था। किरण पर आरोप था कि वह एक लड़की को घूरा करता था।' अधिकारी ने बताया, 'घटना 26 जून की है। हमले के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 1 जुलाई को उसने दम तोड़ दिया। शुरु में इसे अकाल मृत्यु के केस के तौर पर लिया गया, लेकिन कल एक एफआईआर दर्ज की गई है।'
इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अधिकारी ने बताया, 'तीन स्टूडेंट का नाम सामने आया है। इन पर आईपीसी की धारा 302 (34) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। '5 से 6' स्टूडेंट की पहचान करना अभी बाकी है।'
इस बीच, किरण की मां का आरोप है कि उनके बेटे को 'बदले' की नीयत से मारा गया है। उन्होंने किरण द्वारा लड़की को 'घूरने' के आरोप से इनकार किया। उन्होंने कहा, 'किरन मुझे कहा करता था कि सभी लड़किया मेरी बहन की तरह हैं।'
हाल में घटित हुआ इस तरह का यह दूसरा मामला है। कुछ दिन पहले उत्तरी महाराष्ट्र के एक स्कूल में एक छात्र की मौत हो गई थी। जवाहर विद्यालय स्कूल में कुछ स्टूडेंट द्वारा हो-हल्ला मचाए जाने के बाद 11 साल के किशोर रघु चवाण को पचोरा के जिला अस्पताल ले जाया गया था, बाद में उसकी मौत हो गई थी। किशोर की मौत की वजह के बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह स्कूल में स्टूडेंट द्वारा की गई 'दंगा मस्ती' में शामिल था।

No comments:

Post a Comment