बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को किडनी में पथरी होने की आशंका के चलते
मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आबूधाबी की कनेक्टिंग फ्लाइट में
अचानक पीठ में तेज दर्द होने के बाद उनके पति सिद्धार्थ राय कपूर ने विमान लैंड
करवाकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
विद्या की प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि वह हिंदुजा
अस्पताल के विशेषज्ञों की देखरेख में हैं और वह जल्दी ठीक हो जाएंगी। बताया जाता
रहा है कि एक जनवरी को नया साल और विद्या बालन का जन्मदिन मनाने के लिए सिद्धार्थ
राय कपूर अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को विदेश में किसी अज्ञात स्थल पर जा रहे थे।
अचानक विद्या की पीठ में बहुत तेज दर्द हुआ। तब डॉक्टरों को बुलाया गया और
एयरपोर्ट के क्लीनिक पर ही उनकी जांच हुई। इलाज के दौरान ही विद्या को तेज बुखार
हो गया। इसके बाद यह हाईप्रोफाइल दंपती मुंबई की फ्लाइट पकड़कर वापस आ गए।
सिद्धार्थ ने विद्या को खार हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कई परीक्षणों
के बाद विद्या की किडनी में पथरी होने की आशंका जताई गई।