मुंबई के कांदिवली इलाके के संजय गांधी नेशनल पार्क में सोमवार दोपहर भीषण
आग लगने से दो सौ से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं। प्रारंभिक रूप से मिल
रही जानकारी के अनुसार यह आग कांदिवली में स्थित झुग्िगयों के पास बने एक गोदाम
में लगी।
बताया जा रहा है कि आग के बाद गोदाम के पास रखी करीब 50-60
सिलेंडर्स में भी धमाका हुआ जिसके बाद आग वहां बनी झुग्गियों में भी आग फैल गई।
जानकारी के अनुसार इस घटना में 200 से ज्यादा झुग्गियां
जलकर खाक हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि मौके के पास एक स्कूल बना है जहां दो
हजार से ज्यादा बच्चे फंसे हुए हैं। इस घटना में कई लोग जख्मी हो गए हैं जिन्हें
अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही फायर फायटर्स की ढेरों गाड़ियां मौके पर पहुंची और
आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी है वो काफी
संकरा इलाका है और यहां पहुंचने के लिए फायर फायटर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
No comments:
Post a Comment