महाराष्ट्र एटीएस ने पुणे से एक शख्स को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना
है कि वो उन तीन युवकों में शामिल हो सकता है, जो मुंबई के मालवाणी
इलाके से लापता हो गए थे। एटीएस ने वाजिद शेख को पुणे से लाकर मालवाणी पुलिस को
सौंपा। हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे घर जाने दिया।
महाराष्ट्र एटीएस ने 16 दिसंबर को लापता हुए तीन युवकों के
बारे में आशंका जाहिर की थी वो आइएस में शामिल होने के लिए बाहर जा सकते हैं ।
मालवाणी से तीन युवक अयाज सुल्तान (23), मोहसिन शेख (26)
और वाजिद शेख (25) लापता हो गए थे।
पुलिस से जब ये पूछा गया कि वाजिद इतने दिनों तक कहां रहा तो न ही पुलिस न
ही परिवार की तरफ से कोई जानकारी मिली।
No comments:
Post a Comment