Wednesday, February 25, 2009
मुंबई में यह होता है तो डर काहे का
न्यू जीलैंड के दक्षिणी शहर इनवरकारगिल में पढ़ाई कर रहे भारतीय स्टूडंट्स को स्थानीय लोगों के नस्ली अपशब्दों का शिकार होना पड़ रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन्हें 'आतंकवादी' तक कहा गया है। अखबार 'द साउथलैंड टाइम्स' के मुताबिक नस्लभेदी टिप्पणी के शिकार लोगों में से चार सिख हैं, जिन्होंने पगड़ी पहन रखी थी। कुछ अनजान लोगों ने उनको अरब या मुस्लिम समझने की भूल की। इनमें से एक जसदीप सिंह ने अखबार को बताया कि सुरक्षा के लिए उसने अपने धर्म के नियमों के खिलाफ बाल कटा लिए हैं, ताकि पगड़ी न पहननी पड़े। जसदीप ने कहा कि उसने अपने अभिभावकों को इसके बारे में नहीं बताया है। इससे उनको धक्का लगेगा और वे नाराज होंगे। पिछले महीने ही एक तकनीकी इंस्टिट्यूट में पढ़ने पहुंचे 25 स्टूडंट्स में से पांच ने कहा कि पिछले 12 दिनों में नस्ली छींटाकशी की 16 घटनाएं हुईं। जसमाल सिंह ने कहा कि अपशब्द कहने वाले ज्यादातर लोगों की उम्र 20 वर्ष के आसपास है। स्टूडंट्स ने इसके बाद से शाम ढलने पर शहर में घूमना बंद कर दिया है। संस्थान के मैनेजर भारत गुप्ता ने कहा कि इन घटनाओं के बाद पुलिस से संपर्क किया गया। साउथलैंड के पुलिस कमांडर बेरी टेलर ने कहा कि यदि इस तरह की घटनाओं में आम समुदाय शामिल होगा तो उन्हें काफी निराशा होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि एक छोटा तबका ही इन घटनाओं में शामिल होगा।
मोदी को मैंने बचाया, बालासाहेब ठाकरे
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा है कि गोधरा दंगों के बाद नरेंद्र मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से न हटाने के लिए उन्होंने ही आडवाणी को मनाया था। ठाकरे ने कहा कि यहां मेयर के बंगले में उन्होंने आडवाणी से कहा था, 'मोदी गया तो गुजरात गया।' शिव सेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में ठाकरे ने लिखा है, कि दंगों के बाद मोदी को मुख्यमंत्री पद से हटाने के प्रयास हो रहे थे। मोदी के नेतृत्व की तुलना प्रमोद महाजन से करने पर ठाकरे ने बीजेपी महासचिव गोपीनाथ मुंडे की भी आलोचना की। उन्होंने कहा है कि मोदी और महाजन की तुलना क्यों? उन्होंने कहा, 'बीजेपी को दूसरा महाजन मिलने वाला नहीं और उनकी कमी हमेशा खलेगी।' ठाकरे की टिप्पणी उस सिलसिले में आई है जब मीडिया ने आडवाणी और बाल ठाकरे की मंगलवार की बैठक न होने से बीजेपी शिवसेना संबंधों के तनावपूर्ण होने की खबर दी थी। गौरतलब है कि लालकृष्ण आडवाणी मंगलवार को मुंबई में बीजेपी के एक समारोह में भाग लेने गए थे जहां शहर की पार्टी इकाई ने उन्हें 11 करोड़ रुपये का चंदा दिया।
शिक्षिका विनीता सिंह ने लोकल ट्रेन से छलांग लगा कर खुदकुशी कर ली
पति द्वारा दूसरा विवाह करने की धमकी देने से मानसिक रूप से परेशान नवविवाहिता शिक्षिका विनीता सिंह ने लोकल ट्रेन से छलांग लगा कर खुदकुशी कर ली। ठाणे रेल पुलिस विनीता के ससुराल वालों से मामले के बारे में पूछताछ कर रही है। विनीता द्वारा लिखी एक डायरी के आधार पर पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है। ठाणे शहर निवासी दिवाकर सिंह की बेटी विनीता (23) का विवाह एक वर्ष पूर्व ठाणे निवासी संदीप सिंह से हुआ था। कॉल सेंटर में काम करने वाले संदीप सिंह व विनीता के बीच विवाह के कुछ माह बाद से ही अनबन शुरू हो गई थी। विनीता के पिता दिवाकर सिंह के मुताबिक दो माह से विनीता मायके में ही रह रही थी। सिंह ने बताया है कि उनकी बेटी को उनका दामाद उपेक्षा की दृष्टि से देखने लगा था और उसने विनीता को धमकी दी थी कि वह दूसरा विवाह करने वाला है। पति द्वारा दी गई दूसरे विवाह की धमकी के बाद विनीता ने रविवार को लोकल ट्रेन से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने विनीता के मायके से उसके द्वारा लिखी एक डायरी बरामद की है। इस डायरी में विनीता ने पति द्वारा की जा रही ज्यादतियों के बारे में लिखा है। अब तक ठाणे रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है, मगर अब मामले को ठाणे शहर पुलिस के पास ट्रांसफर किया जाएगा। विनीता के पिता ने मामले के लिखे जिम्मेदार दामाद व उसके मां बाप को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है। रेल पुलिस ने भी इन्हीं कारणों से विनीता द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जताई है।
Sunday, February 22, 2009
आम मुंबईकर को चाहिये विकास, जयराज फाटक
आम मुंबईकर को चाहिये विकास, जयराज फाटक
No heritage structure is worth preserving if not even ten people visit it every day, municipal commissioner Jairaj Phatak has said. The comment was made in the context of the redevelopment plan for Crawford Market. “People go to Crawford Market to buy fruit and vegetables, they use CST to commute, not to gaze at the architecture. I am not implying that these should be demolished... but Mumbai needs development not heritage,’’ he said. “If not even ten people from the same ward go to see it, what use is an old building?’’ he added. While the government had the resources to preserve and restore old buildings, private owners found it tough. “It costs more to renovate old structures. Why should somebody pay because his ancestors built a grand house while a neighbour with a plain home can sell it at market value?’’ he asked.
Thursday, February 19, 2009
शिक्षा में बिना भरी सीटे सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को देना न्यायसंगत
सरकार ने उत्कृष्टता वाले 47 संस्थानों को आरक्षण के दायरे से बाहर की व्यवस्था वाले विधेयक को खत्म करने का निर्णय लिया है। इस बिल का लोकसभा में कई सांसदों ने जबर्दस्त विरोध किया था। सांसदों का दावा था कि इस विधेयक के कानून बनने से अनुसूचित जातियों और जनजातियों को आरक्षण का लाभ खत्म हो जाएगा। संसदीय मामलों के मंत्री वायलार रवि ने विवादास्पद उपबंध विधेयक से हटाने के लिए संशोधन करने की घोषणा की। इन उपबंधों में राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों और आईआईएम में 45 दिन से कम की नियुक्ति, किसी आपात राहत कार्य के लिए पद की जरूरत होने, ग्रुप 'ए' के न्यूनतम ग्रेड से उच्च पद और वैज्ञानिक या तकनीकी पद के तौर पर वर्गीकृत पद और ग्रुप 'ए' के न्यूनतम ग्रेड से उच्चतर पद होने पर आरक्षण की व्यवस्था न रखने का प्रावधान था। रवि के बयान से असंतुष्ट बीएसपी के सदस्यों ने वॉकआउट किया। बाद में, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सदन में बीएसपी सांसदों के व्यवहार को नौटंकी करार दिया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सरकार इन संशोधनों को पहले ही मान चुकी थी। लेकिन बीएसपी सदस्य इस बारे में हुई बैठकों में आए ही नहीं। उन्होंने कहा कि बुधवार को मैं प्रणव मुखर्जी से मिला और बिल में संशोधनों के बारे में उन्हें बताया। मुखर्जी ने कहा कि आप आपस में तय कर सरकार को बता दें। सरकार को कोई ऐतराज नहीं है। उन्होंने बताया कि बिल में उसके प्रभावी होने को सरकारी अधिसूचना जारी होने से जोड़ा गया था लेकिन उसे हटाकर तुरंत प्रभावी होना जोड़ दिया गया है।
Tuesday, February 17, 2009
शाहरुख खान को घर जाने की इजाजत
मुख्य मंत्री अशोक चव्हाण ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन
राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए लागू छठे वेतन आयोग में कमियों को दूर करने के लिए सरकार सकारात्मक निर्णय करेगी। मुख्य मंत्री अशोक चव्हाण ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिया। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री हसन मुश्रिफ भी मौजूद थे। महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित अधिकारी महासंघ के कुलथे, महाराष्ट्र राज्य कर्मचारी मध्यवर्ती संगठन के दिलीप देशपांडे, महाराष्ट्र राज्य जिला परिषद कर्मचारी यूनियन के बलराज मगर, महाराष्ट्र राज्य राजस्व अधिकारी संगठन के बी. डी. शिंदे, अभियंता संगठन आदि के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर त्रटियों की तरफ ध्यान आकर्षित किया।
श्रीराम सेना से मुंबई की लडकियां परेशान
श्रीराम सेना 'पिंक चड्डी' कैंपेन से बौखला गई है। मुंबई में श्रीराम सेना के
वर्कर्स इस कैंपेन में हिस्सा लेने वाली लड़कियों को धमकी भरे फोन कर रहे हैं। मुंबई में लड़कियों के एक ग्रुप ने 'पिंक चड्डी' कैंपेन में भाग लिया था। उन्होंने श्रीराम सेना को कुरियर भेजे थे। ये लड़कियां मीडिया और सॉफ्टवेयर प्रफेशनल हैं। कुरियर भेजने के एक दिन बाद ही उनको फोन पर धमकियां मिलनी शुरू हो गईं। लड़कियों का आरोप है कि ये धमकियां श्रीराम सेना के वर्कर्स दे रहे हैं। पहचान उजागर न करने की शर्त पर एक लड़की ने बताया कि उसने कुरियर में अपना नंबर भी लिख दिया था। इसके बाद से उसे उस नंबर पर लगातार धमकियां मिल रही हैं।
परेशान लड़कियों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। एक लड़की ने बताया कि जब हम पुलिस स्टेशन में थे, तब भी हमें एक धमकी भरा फोन आया था। जिसे हमने पुलिस ऑफिसर को भी सुनाया। उन्होंने बताया कि फोन पर धमकी के साथ उनके साथ गाली-गलौच भी की जाती है। लड़कियों ने बताया कि फोन अलग-अलग नंबरों से आते हैं। जिसमें उनसे सवाल किया जाता है, 'क्या आपने श्रीराम सेना के ऑफिस में पार्सल भेजा था?' लड़कियों ने इस कैंपेन को शुरू करने वाली निशा सुसान से भी बात की। सुसान ने कहा कि मैंने लड़कियों से कहा है कि वह कॉल करने वाले का नंबर नोट करें और यदि कॉल आनी बंद नहीं हो तो तुरंत पुलिस की मदद लें। सुसान ने बताया कि उनको भी कई धमकी भरे फोन और अश्लील एसएमएस आ रहे हैं। उधर, कुछ लड़कियों का कहना है कि उन्हें डर है कि उनके नंबर कहीं आपत्तिजनक साइट्स पर न डाल दिए गए हों? उधर, गृह राज्य मंत्री नितिन राउत ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी भी घटना के बारे में पता नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ है, तो वह लड़कियों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएंगे।
Saturday, February 14, 2009
वैलंटाइन डे, मुंबईकरों केलिए खबर, १८ वर्ष के ऊपर की स्टूडॅण्ट के साथ सेक्स अमेरिकी कानून में वाजिब,
हेडिंग को देखकर चौंक गए ना आप ! लेकिन एक अमेरिकी कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान
कुछ यही मिसाल दी। कोर्ट ने माना कि अमेरिकी कानून के मुताबिक स्टूडंट की रजामंदी से उसके साथ सेक्स में कुछ भी गलत नहीं है, बशर्ते उसकी उम्र 18 साल से ऊपर हो। वॉशिंगटन के एक हाई स्कूल के टीचर मैथ्यू पर अपने नाबालिग स्टूडंट के साथ 2006 में दुराचार का आरोप था। उन्होंने कोर्ट से गुजारिश की थी कि इस मामले को खारिज कर दिया जाए। उनका तर्क था कि उस वक्त स्टूडंट की उम्र 18 साल थी। यानि वह बालिग थी। वॉशिंगटन कोर्ट के तीन सदस्यीय पैनल ने फैसला मैथ्यू के पक्ष में दिया और मामले को खारिज कर दिया। पैनल ने माना कि यह मामला ' नाबालिग से दुराचार ' के तहत नहीं आता। क्योंकि मामला आपराधिक तभी बनता है जब स्टूडंट की उम्र 16 या 17 साल होती। मैथ्यू के अटॉर्नी रॉब हिल ने कहा कि कानून के मुताबिक 18 साल से अधिक उम्र के स्टूडंट को नाबालिग नहीं कहा जा सकता।
Monday, February 9, 2009
मुंबई हमलों के जिम्मेदार साजिशकर्ताओं के खिलाफ पाक में मुकदमा
मुंबई हमलों के जिम्मेदार साजिशकर्ताओं के खिलाफ पाक में मुकदमा
पाकिस्तान में मुंबई आतंकी हमलों की अपनी बहुचर्चित जांच पूरी की जा चुकी है। इस जांच की रिपोर्ट तैयार है और पाक सरकार इस रिपोर्ट की सिफारिशों के मुताबिक पांच लोगों के खिलाफ केस दाखिल करने की तैयारी में है। यह बात पाकिस्तान के एक समाचार चैनल जियो टीवी की एक रिपोर्ट में बताई गई है। जियो टीवी के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई हमलों की साजिश पाकिस्तान के बाहर रची गई। इसके मुताबिक अजमल कसब सहित 5 पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में यह दावा भी किया गया है कि पाकिस्तान भारत सरकार से यह औपचारिक अनुरोध करने वाला है कि उसे एकमात्र जीवित बचे मुंबई हमलों के आतंकी कसब से पूछताछ करने दे।
प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने शुक्रवार को कहा था कि मुंबई हमलों की रिपोर्ट सोमवार या मंगलवार को सार्वजनिक की जाएगी।
Saturday, February 7, 2009
वैसे वैलंटाइंस डे भी नजदीक आ पहुंचा है।
Thursday, February 5, 2009
एम एन एस पर हफता वसूली के आरोप
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ( MNS ) के तालुका प्रमुख अतुल पाटील को एक कंपनी से हफ्ता वसूली के आरोप में उनके साथियों समेत उरण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाद में सभी को कोर्ट ने जमानत पर छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार उरण के खोपटा में कंटेनर यार्ड नामक कंपनी है। इस कंपनी के डाइरेक्टर राघव रेड्डी, मैनिजर अजय म्हापसेकर तथा कंपनी के मजदूरों जिनमें अधिकांश उत्तर भारतीय हैं के साथ अतुल पाटील व उनके साथियों ने मारपीट की। इतना उन्हें उनसे 50 हजार रुपये देने को भी कहा गया। हफ्ता न देने पर अतुल पाटील ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। घबराए रेड्डी व म्हापसेकर ने उरण पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई। सूत्रों के अनुसार 8 फरवरी को अतुल ने उरण कार्यकर्ताओं के लिए मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया है। इसमें बाला नांदगांवकर, शिरीष पारकर व संजय धाडी नामक MNS नेताओं को बुलाया गया है। इस शिविर के आयोजन के लिए ही हफ्ता मांगने की खबर है।
Tuesday, February 3, 2009
एमएनएस कार्यकर्ता अब भोजपुरी फिल्मों में रोजगार ढूंढते नजर आ रहे हैं।
Sunday, February 1, 2009
ग्लोबल मंदी से मुंबईकर परेशान,
ग्लोबल मंदी की वजह से 2009 में रोजाना हजारों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है। जनवरी में दुनियाभर में रोजाना औसतन 9,000 लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है। इस तरह इस साल जनवरी में जॉब गंवाने वाले एंप्लॉयीज की तादाद 2,77,000 को पार कर गई है। गौरतलब है कि 26 जनवरी को ही अमेरिका में 80,000 को नौकरी से निकाला गया था। जॉब कट इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर फार्मा तक तमाम सेक्टरों में बदस्तूर जारी है। इस साल अब तक कंस्ट्रक्शन मशीनरी बनाने वाली कंपनी केटरपिलर, जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एनईसी और फार्मा कंपनी फाइजर 20,000 जॉब कट का ऐलान कर चुकी है। आने वाले दिनों में प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फिलिप्स और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी आईएनजी मिलकर 13,000 लोगों को हटाने की तैयारी में हैं। अमेरिकन इलेक्ट्रॉनिक्स रीटेलर सर्किट सिटी द्वारा 30,000 एंप्लॉयीज को निकाले जाने की आशंका है। टाटा के स्वामित्व वाली ब्रिटेन की स्टील कंपनी कोरस भी अपने कर्मचारियों की संख्या 3,500 तक घटाएगी। इसके अलावा जिन कंपनियों की जॉब कटौती की योजना है, उनमें मोटरोला, फोर्ड मोटर, हार्ले डेविसन, कोटक, एरिक्सन आदि शामिल हैं।