एम एन एस पर हफता वसूली के आरोप
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ( MNS ) के तालुका प्रमुख अतुल पाटील को एक कंपनी से हफ्ता वसूली के आरोप में उनके साथियों समेत उरण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाद में सभी को कोर्ट ने जमानत पर छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार उरण के खोपटा में कंटेनर यार्ड नामक कंपनी है। इस कंपनी के डाइरेक्टर राघव रेड्डी, मैनिजर अजय म्हापसेकर तथा कंपनी के मजदूरों जिनमें अधिकांश उत्तर भारतीय हैं के साथ अतुल पाटील व उनके साथियों ने मारपीट की। इतना उन्हें उनसे 50 हजार रुपये देने को भी कहा गया। हफ्ता न देने पर अतुल पाटील ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। घबराए रेड्डी व म्हापसेकर ने उरण पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई। सूत्रों के अनुसार 8 फरवरी को अतुल ने उरण कार्यकर्ताओं के लिए मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया है। इसमें बाला नांदगांवकर, शिरीष पारकर व संजय धाडी नामक MNS नेताओं को बुलाया गया है। इस शिविर के आयोजन के लिए ही हफ्ता मांगने की खबर है।
Thursday, February 5, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment