Monday, February 9, 2009
मुंबई हमलों के जिम्मेदार साजिशकर्ताओं के खिलाफ पाक में मुकदमा
मुंबई हमलों के जिम्मेदार साजिशकर्ताओं के खिलाफ पाक में मुकदमा
पाकिस्तान में मुंबई आतंकी हमलों की अपनी बहुचर्चित जांच पूरी की जा चुकी है। इस जांच की रिपोर्ट तैयार है और पाक सरकार इस रिपोर्ट की सिफारिशों के मुताबिक पांच लोगों के खिलाफ केस दाखिल करने की तैयारी में है। यह बात पाकिस्तान के एक समाचार चैनल जियो टीवी की एक रिपोर्ट में बताई गई है। जियो टीवी के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई हमलों की साजिश पाकिस्तान के बाहर रची गई। इसके मुताबिक अजमल कसब सहित 5 पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में यह दावा भी किया गया है कि पाकिस्तान भारत सरकार से यह औपचारिक अनुरोध करने वाला है कि उसे एकमात्र जीवित बचे मुंबई हमलों के आतंकी कसब से पूछताछ करने दे।
प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने शुक्रवार को कहा था कि मुंबई हमलों की रिपोर्ट सोमवार या मंगलवार को सार्वजनिक की जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment