Saturday, May 30, 2009
नवनियुक्त केन्द्रीय संचार व आई टी राज्य मंत्री गुरूदास कामथ का मुंबई पहुंचने पर भव्य स्वागत
उद्धव ठाकरे ने मुंबई में आतंकी हमले के आरोपी कसाब और अफजल को तुरंत फांसी देने की मांग की।
Monday, May 25, 2009
मुम्बई से दूर बोइसर में सस्ते घरों के प्रोजेक्ट 'शुभ गृह' लांच
मुम्बई से दूर बोइसर में सस्ते घरों के प्रोजेक्ट 'शुभ गृह' लांच कर जबर्दस्त वाहवाही बटोर रही टाटा हाउसिंग कंपनी ने कहा है कि वो ऐसी स्कीम को मुम्बई के नजदीक लाएगी। ज्यादा संभव है कि यह प्रोजेक्ट पनवेल और कलंबोली के आसपास आए। टाटा हाउसिंग के सीईओ ब्रोतिन बनर्जी ने इस लोकेशन की सही जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि अभी जमीन को लेकर हमारी बातचीत शुरुआती स्टेज में है, मगर इतना मैं कह सकता हूं कि दीवाली के आसपास हम 1,500 से 2,000 घरों को हम आम जनता के लिए लेकर जरूर आएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी बिजनेस डिवेलपमेंट की टीम मुम्बई के नजदीकी इलाकों में लोगों को सस्ते घरों को लाने के लिए प्रयासरत है। बकौल बनर्जी हमारा इरादा समाज के कमजोर आय वर्ग वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों को 'शुभ गृह' के प्रोजेक्ट से जोड़ना है। बोइसर के 'शुभ गृह प्रोजक्ट' के बारे में बनर्जी ने बताया कि इसके लिए हमारे पास उम्मीद से कहीं ज्यादा रिस्पांस आ रहे हैं और हम अपनी लॉटरी की प्रक्रिया को जून के अंत तक समाप्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे फ्लैटों को खरीदने में किसी को किसी किस्म की परेशानी नहीं आए, इसके लिए हमने माइक्रो-हाउसिंग फाइनांस कंपनी (एमएचएफसी) से समझौता किया है। उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनकी घर लेने की क्षमता तो होती है, मगर उनके पास इनकम का कोई प्रूफ नहीं होता है। अत: इस सिलसिले में एमएचएफसी हमारा काम आसान कर देगी। बनर्जी के मुताबिक बोइसर में हम दूसरे फेज में ऐसे घरों का भी निर्माण करने वाले हैं सेल के लिए फ्री होंगे, और उनके लिए लॉटरी नहीं निकाली जाएगी।
Saturday, May 23, 2009
'राज, बकवास बंद कर।'
उद्धव ने राज पर गद्दारी का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस बाला साहेब और मां साहेब की प्यार भरी देखरेख में बड़े हुए, उन्हीं की पीठ में छुरा भोंकने का काम राज ने किया है। उन्होंने कहा है कि एक तरफ तो राज अमिताभ की फिल्मों पर पाबंदी की बात करते हैं, दूसरी तरफ उन्हीं की फिल्मों के डायलॉग मारते हैं। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे जिस तरह की निराधार बातें कर रहे हैं उससे मराठी जनता का मजाक बनता है। इसलिए अच्छा हो कि वह बकवास बंद कर दें।
Thursday, May 21, 2009
निरुपम के किसी विरोधी की सोची-समझी साजिश
Monday, May 18, 2009
टाटा अस्पताल में घोटाला
Tuesday, May 12, 2009
अंगारिका के अवसर पर सिद्धिविनायक के दर्शन-पूजन का विशेष महत्व है
मीरा-भयन्दर रोड पर लक्ष्मी पार्क के पास कई ऊंची-ऊंची इमारतें
Saturday, May 9, 2009
पाटिल राज के घर पहुंचे और राज के साथ करीब आधा घंटा रहे।
उनके मध्य मुंबई में मौजूद निवास पर मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पाटिल राज के घर पहुंचे और राज के साथ करीब आधा घंटा रहे। पाटिल और एमएनएस के प्रवक्ता ने मुलाकात का ब्योरा देने से इनकार कर दिया। एमएनएस ने 12 सीटों पर चुनाव लड़ा है। इनमें से कुछ सीटों पर अच्छा प्रदर्शन होने की संभावना के बाद इस मुलाकात का महत्व बढ़ गया है।
Friday, May 1, 2009
पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि वह विले पारले रेलवे क्रॉसिंग पर क्या करने गए थे।
पुलिस अनिल अंबानी के हेलिकॉप्टर से छेड़छाड़ के मामले के मुख्य गवाह भारत बोर्गे के फोन रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है। पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि वह विले पारले रेलवे क्रॉसिंग पर क्या करने गए थे। एयरवर्क्स के साथ बतौर टेक्निशन काम कर रहे बोर्गे की मंगलवार को ट्रेन के नीचे कटकर मौत हो चुकी है। सरकारी रेलवे पुलिस कमिश्नर ए. के. शर्मा ने बताया कि अपने रोजमर्रा के रूटीन के मुताबिक बोर्गे भायंदर से ट्रेन लेते (जहां वह रहते थे) और सांताकूज उतरकर अपने ऑफिस जाते थे। पर घटना के दिन, लगता है कि बोर्गे विले पारले उतर गए और लेवल क्रॉसिंग की ओर पैदल ही चले गए। पुलिस अब उनके फोन रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है कि वह कहां जा रहे थे और ट्रेन के नीचे कुचले जाने से पहले क्या किसी ने उनसे संपर्क किया था। एयरवर्क्स कंपनी अनिल अंबानी समूह के हेलिकॉप्टरों की देखरेख करती रही है और बोर्गे इसी कंपनी में टेक्निशन थे। उन्होंने ही सबसे पहले अनिल अंबानी के हेलिकॉप्टर के फ्यूल टैंक में पत्थर देखे थे। जीआरपी ने क्राइम ब्रांच के उन अफसरों से भी पूछताछ की है जिन्हें बोर्गे ने एक पत्र लिखा था और कहा था कि कथित तौर पर रिलायंस के कुछ अधिकारी उनसे मिले और उनका टेलिफोन नंबर लिया। शर्मा ने बताया कि हम जल्द ही क्राइम ब्रांच के अफसरों के भी बयान दर्ज करेंगे।
पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि वह विले पारले रेलवे क्रॉसिंग पर क्या करने गए थे।
पुलिस अनिल अंबानी के हेलिकॉप्टर से छेड़छाड़ के मामले के मुख्य गवाह भारत बोर्गे के फोन रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है। पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि वह विले पारले रेलवे क्रॉसिंग पर क्या करने गए थे। एयरवर्क्स के साथ बतौर टेक्निशन काम कर रहे बोर्गे की मंगलवार को ट्रेन के नीचे कटकर मौत हो चुकी है। सरकारी रेलवे पुलिस कमिश्नर ए. के. शर्मा ने बताया कि अपने रोजमर्रा के रूटीन के मुताबिक बोर्गे भायंदर से ट्रेन लेते (जहां वह रहते थे) और सांताकूज उतरकर अपने ऑफिस जाते थे। पर घटना के दिन, लगता है कि बोर्गे विले पारले उतर गए और लेवल क्रॉसिंग की ओर पैदल ही चले गए। पुलिस अब उनके फोन रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है कि वह कहां जा रहे थे और ट्रेन के नीचे कुचले जाने से पहले क्या किसी ने उनसे संपर्क किया था। एयरवर्क्स कंपनी अनिल अंबानी समूह के हेलिकॉप्टरों की देखरेख करती रही है और बोर्गे इसी कंपनी में टेक्निशन थे। उन्होंने ही सबसे पहले अनिल अंबानी के हेलिकॉप्टर के फ्यूल टैंक में पत्थर देखे थे। जीआरपी ने क्राइम ब्रांच के उन अफसरों से भी पूछताछ की है जिन्हें बोर्गे ने एक पत्र लिखा था और कहा था कि कथित तौर पर रिलायंस के कुछ अधिकारी उनसे मिले और उनका टेलिफोन नंबर लिया। शर्मा ने बताया कि हम जल्द ही क्राइम ब्रांच के अफसरों के भी बयान दर्ज करेंगे।