पुलिस अनिल अंबानी के हेलिकॉप्टर से छेड़छाड़ के मामले के मुख्य गवाह भारत बोर्गे के फोन रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है। पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि वह विले पारले रेलवे क्रॉसिंग पर क्या करने गए थे। एयरवर्क्स के साथ बतौर टेक्निशन काम कर रहे बोर्गे की मंगलवार को ट्रेन के नीचे कटकर मौत हो चुकी है। सरकारी रेलवे पुलिस कमिश्नर ए. के. शर्मा ने बताया कि अपने रोजमर्रा के रूटीन के मुताबिक बोर्गे भायंदर से ट्रेन लेते (जहां वह रहते थे) और सांताकूज उतरकर अपने ऑफिस जाते थे। पर घटना के दिन, लगता है कि बोर्गे विले पारले उतर गए और लेवल क्रॉसिंग की ओर पैदल ही चले गए। पुलिस अब उनके फोन रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है कि वह कहां जा रहे थे और ट्रेन के नीचे कुचले जाने से पहले क्या किसी ने उनसे संपर्क किया था। एयरवर्क्स कंपनी अनिल अंबानी समूह के हेलिकॉप्टरों की देखरेख करती रही है और बोर्गे इसी कंपनी में टेक्निशन थे। उन्होंने ही सबसे पहले अनिल अंबानी के हेलिकॉप्टर के फ्यूल टैंक में पत्थर देखे थे। जीआरपी ने क्राइम ब्रांच के उन अफसरों से भी पूछताछ की है जिन्हें बोर्गे ने एक पत्र लिखा था और कहा था कि कथित तौर पर रिलायंस के कुछ अधिकारी उनसे मिले और उनका टेलिफोन नंबर लिया। शर्मा ने बताया कि हम जल्द ही क्राइम ब्रांच के अफसरों के भी बयान दर्ज करेंगे।
Friday, May 1, 2009
पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि वह विले पारले रेलवे क्रॉसिंग पर क्या करने गए थे।
पुलिस अनिल अंबानी के हेलिकॉप्टर से छेड़छाड़ के मामले के मुख्य गवाह भारत बोर्गे के फोन रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है। पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि वह विले पारले रेलवे क्रॉसिंग पर क्या करने गए थे। एयरवर्क्स के साथ बतौर टेक्निशन काम कर रहे बोर्गे की मंगलवार को ट्रेन के नीचे कटकर मौत हो चुकी है। सरकारी रेलवे पुलिस कमिश्नर ए. के. शर्मा ने बताया कि अपने रोजमर्रा के रूटीन के मुताबिक बोर्गे भायंदर से ट्रेन लेते (जहां वह रहते थे) और सांताकूज उतरकर अपने ऑफिस जाते थे। पर घटना के दिन, लगता है कि बोर्गे विले पारले उतर गए और लेवल क्रॉसिंग की ओर पैदल ही चले गए। पुलिस अब उनके फोन रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है कि वह कहां जा रहे थे और ट्रेन के नीचे कुचले जाने से पहले क्या किसी ने उनसे संपर्क किया था। एयरवर्क्स कंपनी अनिल अंबानी समूह के हेलिकॉप्टरों की देखरेख करती रही है और बोर्गे इसी कंपनी में टेक्निशन थे। उन्होंने ही सबसे पहले अनिल अंबानी के हेलिकॉप्टर के फ्यूल टैंक में पत्थर देखे थे। जीआरपी ने क्राइम ब्रांच के उन अफसरों से भी पूछताछ की है जिन्हें बोर्गे ने एक पत्र लिखा था और कहा था कि कथित तौर पर रिलायंस के कुछ अधिकारी उनसे मिले और उनका टेलिफोन नंबर लिया। शर्मा ने बताया कि हम जल्द ही क्राइम ब्रांच के अफसरों के भी बयान दर्ज करेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment