राज ठाकरे के बड़े-बड़े दावों और फिल्मी डायलॉगों से नाराज शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आखिर उन पर खुला हमला बोल दिया है। अब तक वह राज का नाम लेने से बचते रहे थे। मगर, शनिवार को उन्होंने राज ठाकरे का नाम लेते हुए कहा,'राज, बकवास बंद कर।' शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' की तरफ से शनिवार को जारी बयान में उद्धव ठाकरे ने व्यंग्य करते हुए कहा है कि 'राज बहुत बड़े हो गए हैं। वह महाराष्ट्र का सीएम तय करना चाहते हैं। लेकिन सीएम पद उनके लिए बहुत छोटी बात है। वह तो इतने बड़े हो गए हैं कि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा और इंगलैंड का राजकुमार कौन होगा यह भी तय कर सकते हैं।'
उद्धव ने राज पर गद्दारी का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस बाला साहेब और मां साहेब की प्यार भरी देखरेख में बड़े हुए, उन्हीं की पीठ में छुरा भोंकने का काम राज ने किया है। उन्होंने कहा है कि एक तरफ तो राज अमिताभ की फिल्मों पर पाबंदी की बात करते हैं, दूसरी तरफ उन्हीं की फिल्मों के डायलॉग मारते हैं। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे जिस तरह की निराधार बातें कर रहे हैं उससे मराठी जनता का मजाक बनता है। इसलिए अच्छा हो कि वह बकवास बंद कर दें।
उद्धव ने राज पर गद्दारी का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस बाला साहेब और मां साहेब की प्यार भरी देखरेख में बड़े हुए, उन्हीं की पीठ में छुरा भोंकने का काम राज ने किया है। उन्होंने कहा है कि एक तरफ तो राज अमिताभ की फिल्मों पर पाबंदी की बात करते हैं, दूसरी तरफ उन्हीं की फिल्मों के डायलॉग मारते हैं। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे जिस तरह की निराधार बातें कर रहे हैं उससे मराठी जनता का मजाक बनता है। इसलिए अच्छा हो कि वह बकवास बंद कर दें।
No comments:
Post a Comment