मुम्बई से दूर बोइसर में सस्ते घरों के प्रोजेक्ट 'शुभ गृह' लांच कर जबर्दस्त वाहवाही बटोर रही टाटा हाउसिंग कंपनी ने कहा है कि वो ऐसी स्कीम को मुम्बई के नजदीक लाएगी। ज्यादा संभव है कि यह प्रोजेक्ट पनवेल और कलंबोली के आसपास आए। टाटा हाउसिंग के सीईओ ब्रोतिन बनर्जी ने इस लोकेशन की सही जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि अभी जमीन को लेकर हमारी बातचीत शुरुआती स्टेज में है, मगर इतना मैं कह सकता हूं कि दीवाली के आसपास हम 1,500 से 2,000 घरों को हम आम जनता के लिए लेकर जरूर आएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी बिजनेस डिवेलपमेंट की टीम मुम्बई के नजदीकी इलाकों में लोगों को सस्ते घरों को लाने के लिए प्रयासरत है। बकौल बनर्जी हमारा इरादा समाज के कमजोर आय वर्ग वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों को 'शुभ गृह' के प्रोजेक्ट से जोड़ना है। बोइसर के 'शुभ गृह प्रोजक्ट' के बारे में बनर्जी ने बताया कि इसके लिए हमारे पास उम्मीद से कहीं ज्यादा रिस्पांस आ रहे हैं और हम अपनी लॉटरी की प्रक्रिया को जून के अंत तक समाप्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे फ्लैटों को खरीदने में किसी को किसी किस्म की परेशानी नहीं आए, इसके लिए हमने माइक्रो-हाउसिंग फाइनांस कंपनी (एमएचएफसी) से समझौता किया है। उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनकी घर लेने की क्षमता तो होती है, मगर उनके पास इनकम का कोई प्रूफ नहीं होता है। अत: इस सिलसिले में एमएचएफसी हमारा काम आसान कर देगी। बनर्जी के मुताबिक बोइसर में हम दूसरे फेज में ऐसे घरों का भी निर्माण करने वाले हैं सेल के लिए फ्री होंगे, और उनके लिए लॉटरी नहीं निकाली जाएगी।
No comments:
Post a Comment