Monday, August 31, 2009

अभियान अभी जारी

पुलिस ने एक अज्ञात कॉल प्राप्त किया, जिसमें दावा किया गया कि अंधेरी और मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर विस्फोटक लगाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को तलाशी के काम में लगा दिया गया है और यह अभियान अभी जारी है।

दोनों स्टेशनों की तलाशी

मुंबई के 2 उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर बम लगाए जाने के संबंध में एक धमकी भरा काल आया, जिसके बाद इन दोनों स्टेशनों की तलाशी ली जा रही है।

Saturday, August 29, 2009

और उसने मॉडल के साथ बदतमीजी शुरू कर दी।

एल्बम की लॉन्चिंग पार्टी में मॉडल से छेड़छाड़ करने के आरोप में प्रड्यूसर अशोक खुल्लर के खिलाफ
मामला दर्ज हुआ है। यह वाकया शुक्रवार की रात मुंबई में हुआ। मॉडल स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रही थी। इस दौरान अशोक खुल्लर स्टेज पर चढ़ गया और उसने मॉडल के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। जब काफी देर तक इस शख्स ने मॉडल का हाथ नहीं छोड़ा तो उसने लोगों से मदद की गुहार लगाई।किसी तरह मॉडल को उसके चंगुल से आजाद कराया गया। मडॉल ने अंबोली पुलिस थाने में खुल्लर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 504 और 506 के तहत मामला दर्ज करके खुल्लर से पूछताछ शुरू कर दी है।

Thursday, August 27, 2009

अरुण शौरी का पार्टी के खिलाफ टिप्पणी करना 'पूर्ण अनुशासनहीनता' है।


बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम नाइक ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण शौरी का पार्टी के खिलाफ
टिप्पणी करना 'पूर्ण अनुशासनहीनता' है। बीजेपी के अनुशासनात्मक पेनल के प्रमुख नाइक ने कहा, 'शौरी ने जो कुछ किया, वह पूर्ण अनुशासनहीनता है।' शौरी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जानी चाहिए, यह पूछने पर उन्होंने कहा, 'पार्टी का संसदीय बोर्ड यह फैसला करेगा।' नाइक ने हालांकि पार्टी के निष्कासित नेता जसवंत सिंह के बारे में टिप्पणी करने से यह कहकर इनकार कर दिया कि 'यह एक खत्म हो चुका अध्याय है।' गौरतलब है कि पत्रकार से नेता बने शौरी (68) ने बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह पर प्रहार करते हुए उन्हें 'एलिस इन ब्लंडरलैंड' करार दिया था और पार्टी को 'कटी पतंग' कहा था।

Tuesday, August 25, 2009

कब होंगी मुंबई की इमारतें सुरक्षित

मुंबई के लैमिंगटन रोड पर मौजूद एक इमारत का एक बड़ा हिस्सा मंगलवार शाम धंस गया। इमारत के धंसने से पांच लोग घायल हो गए। फायर ब्रिगेड के अफसरों ने बताया तक पांच लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। बचाव कार्य देर रात तक जारी था। अभी तक यह नहीं पता चला सका है कि रिहायशी इमारत में कितने लोग थे और मलबे में कितने लोग अभी फंसे हुए हैं। बीएमसी कमिश्नर जयराज फाटक ने बताया कि घायलों में एक महिला को गंभीर हालत में नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। अधिकारियों ने बताया कि इमारत में रहने वालों के अलावा आसपास से गुजर रहे लोग भी मलबे में फंसे हो सकते हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार इमारत के भूतल पर स्थित एक दुकान में निर्माण कार्य होने से इसका एक खंभा कमजोर हो गया था, जिसके चलते इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया।

Sunday, August 23, 2009

पहला दर्शन पाने के लिए भक्त कतार में खड़े हो गए हैं।

लालबाग के राजा का दरबार सज गया है। पहला दर्शन पाने के लिए भक्त कतार में खड़े हो गए हैं। इस साल लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल ने सजावट के बजाय राजा का दर्शन भक्तगण आराम से प्राप्त कर सकें इसी पर ही पूरा ध्यान केंद्रित किया है। मन्नत और दर्शन के लिए अलग-अलग लाइन लगाने की व्यवस्था की है। भक्तगणों को डॉ. बी.ए.आम्बेडर मार्ग की बजाय अम्बावाडी की ओर से लाइन लगाने की व्यवस्था की है। इस तरफ ओम शांति डेवलपर ने 10,000 भक्तगणों को कतार में खड़े होने के लिए जगह उपलब्ध कराई है तथा ग्राउंड प्लस एक मंजिला रैम्प भी बनाया है। पंडाल के अंदर ही बड़े-बड़े दो स्क्रीन लगाए गए हैं, ताकि राजा का दर्शन लोग ले सकें। कुछ भक्तगणों की मांग है कि, इस तरह के बड़े-बड़े स्क्रीन पंडाल के चारों ओर लगा दिया जाय, तो निश्चित ही बहुत सारे लोग बाहर से ही दर्शन कर चले जाएंगे। लालबाग के राजा का दर्शन प्राप्त करने के लिए पिछले साल तक लोग घंटों भूखे प्यारे कतार में खड़े रहते हैं, लेकिन इस साल मंडल ने ऐसी व्यवस्था की है कि ताकि कतार में खड़े भक्त को प्यास लगे तो उन्हें चाय-पानी दी जा सके। शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। मंडल का इरादा साफ है कि भक्तगणों को किसी तरह की कठिनाई नहीं होने पाए। इस मंडल की स्थापना 1934 में तब की गई थी जब देश अंग्रेजी हुक्मरानों से आजादी की लड़ाई लड़ रहा था। पिछले साल मंडल ने अपने स्थापना के 75 साल पूरे किए। मंडल के अध्यक्ष सतीश अनंत खणकर कहते हैं कि पिछले साल सजावट पर ध्यान दिया गया था, लेकिन इस साल ज्यादा से ज्यादा सुविधा भक्तगणों को देने की योजना पर काम किया है। सुरक्षा की दृष्टि से 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, डोर फ्रेम, डिटेक्टर मशीन, वॉकी टॉकी का प्रबंध किया है। यही नहीं इस साल दो करोड़ भक्तगणों पर और दो करोड़ रुपए का बीमा कराया है।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अकेले चुनाव लडेगी

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले ने आज कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी ने किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करने का फैसला किया है। अठावले ने यह भी कहा कि आरपीआई के विभिन्न धड़ों को एक साथ आना चाहिए और दलित समुदाय की उन्नति और सशक्तिकरण के लिए काम करना चाहिए।

Thursday, August 20, 2009

24 अगस्त तक बूटा सिंह से पूछताछ

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बूटा सिंह से उनके पुत्र के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामले के सिलसिले में सीबीआई जल्द ही पूछताछ करेगी। सीबीआई के संयुक्त निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र)रिषिराज सिंह ने गुरुवार को यहां बताया 24 अगस्त तक बूटा सिंह से पूछताछ करनी है। उनका बयान आरोपी के तौर पर नहीं बल्कि गवाह के तौर पर दर्ज किया जाएगा। बूटा के पुत्र सरबजीत सिंह को एजंसी ने 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था। सरबजीत पर नासिक के एक ठेकेदार रामाराव पाटिल से तीन करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। यह राशि अधिकारी को प्रभावित करने लिए मांगी गयी थी ताकि उसके खिलाफ न मामला दर्ज किया जा सके और न ही मामले को जांच के लिए एजंसी के पास भेजा जा सके। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बूटा सिंह से कहां पूछताछ की जाएगी। लेकिन सूत्रों का कहना है कि उनसे पूछताछ दिल्ली में की जा सकती है। बूटा सिंह ने पूर्व में दिल्ली में कहा था हमला (सीबीआई का)मेरे पूरे राजनीतिक जीवन और राजनीतिक भविष्य को खत्म करने का प्रयास है। पाटिल ने दलित समुदाय के सौ से अधिक व्यक्तियों की ओर से एक सहकारी समिति से करीब 10 करोड़ रुपये का ऋण लिया था। इस धन राशि की कथित तौर पर हेराफेरी करने के आरोप में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

Wednesday, August 19, 2009

आगामी विधानसभा चुनाव अपने बलबूते पर लड़ेंगे।

पिछले 19 सालों से कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के साथ जारी गठबंधन तोड़ते हुए रामदास आठवले, डॉ. राजेंद्र गवई और जोगेंद्र कवाडे ने मंगलवार को घोषणा कर दी कि रिपब्लिकन एकता में शामिल सभी दल और संगठन आगामी विधानसभा चुनाव अपने बलबूते पर लड़ेंगे। संभव है कि इस निर्णय का जबरदस्त खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस को भुगतना पड़े। वरिष्ठ रिपब्लिकन नेता श्री आठवले, डॉ. गवई और प्रा. कवाडे ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि अब हम किसी भी स्थिति में कांग्रेस आघाड़ी और शिवसेना-बीजेपी युति से नहीं जुड़ेंगे और हमारी कोशिश रहेगी कि हम तीसरे मोर्चे को अधिक मजबूत करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि श्री गवई के नेतृत्व वाली रिपब्लिकन पार्टी रजिस्टर्ड दल होने के कारण इसी पार्टी के टिकट पर सभी रिपब्लिकन उम्मीदवार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। पर, इस समय एक और वरिष्ठ नेता टी.एम. काम्बले ने चुनाव के संदर्भ में तमाम विकल्प अब भी खुले रखने का प्रस्ताव रखा। पर वह अन्य नेताओं द्वारा मंजूर न किये जाने के कारण वे उसी समय इस 'एकजुट' से बाहर हो गये। आठवले और गवई ने यह भी कहा कि हमारी इच्छा थी कि प्रकाश आम्बेडकर भी इस एकजुट में शामिल हों पर उनकी जिद्दी स्वभाव के कारण हमने निर्णय उनके विवेक पर छोड़ दिया है। अब उनका भविष्य आम्बेडकरी जनता ही तय करेगी। श्री आठवले ने कहा कि हमने डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर के विचारों को मानने वाली दलित जनता की संतप्त भावना के मद्देनजर और उनकी अस्मिता और स्वाभिमान को कायम रखने के लिए 19 वर्ष से जारी कांग्रेस और हमारा गठबंधन हमने तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी 22 अगस्त से राज्य में विभिन्न स्थानों पर सभाओं का आयोजन कर वे आम्बेडकर के अनुयायी दलित जनता, आदिवासी, अल्पसंख्यक और बहुजन समाज से संवाद स्थापित करेंगे।

Tuesday, August 18, 2009

सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं ने राष्ट्रपति से देव आनंद को 'भारत रत्न' देने की मांग की

सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं ने राष्ट्रपति से देव आनंद को 'भारत रत्न' देने की मांग की है। फिल्म इंडस्ट्री के अलावा उद्योग जगत के भी कई लोगों ने प्रधानमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखा है। ऑल इंडिया असोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज ने पीएम मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि कला एवं समाज सेवा के क्षेत्र में देव आनंद के योगदान को देखते हुए उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' के खिताब से नवाजा जाना चाहिए। गौरतलब है कि देव आनंद पद्मविभूषण तथा 'दादा साहेब फाल्के पुरस्कार' पा चुके हैं। इस बीच, भारत सरकार ने देव आनंद की फिल्मों का एक उत्सव दिल्ली में आयोजित किया है। यह 4 सितम्बर से सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में चार दिनों तक चलेगा। उत्सव का उद्घाटन समारोह में सूचना-प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी देव आनंद को सम्मानित कर करेंगी। इस अवसर पर उनकी फिल्म 'गाइड' का विशेष प्रदर्शन होगा, जिसके लिए पिछले साल कान फिल्म फेस्टिवल में देव आनंद ने खूब तालियां बटोरी थीं। उत्सव में 'गाइड' के अलावा उनकी चार अन्य फिल्में जूअल थीफ', 'हम दोनों', 'बाज़ी' तथा 'टैक्सी ड्राइवर' भी दिखाई जाएंगी।

Monday, August 17, 2009

ऐक्ट्रिस ऐश्वर्या राय बच्चन में फ्लू जैसे लक्षण पाए गए

ऐक्ट्रिस ऐश्वर्या राय बच्चन में फ्लू जैसे लक्षण पाए गए हैं। उन्हें चेस्ट इन्फेक्शन है। इस बात से उनके ससुर अमिताभ बच्चन काफी चिंतित हैं। ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ ऊटी में अपनी आने वाली फिल्म रावण की शूटिंग कर रही हैं। लेकिन वहीं उनकी तबीयत बिगड़ गई। यह जानकारी अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर दी है। अमिताभ फिलहाल सिंगापुर में हैं,जहां वह समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह से मिलने गए हैं। अमिर सिंह सिंगापुर में इलाज करा रहे हैं। बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि ऐश्वर्या को चेस्ट इन्फेक्शन है। उन्हें शनिवार को तेज बुखार था, लेकिन आज उन्हें कुछ हैं। बिग बी लिखते हैं कि बच्चों से दूर रहना और उनकी देखभाल न कर पाना काफी परेशान कर देता है। ठीक है कि वे शादीशुदा और जिम्मेदार हैं, लेकिन बच्चे हमेशा बच्चे रहते हैं। अमिताभ ने लिखा है कि वह खुद भी कमर दर्द से परेशान हैं। उनके मुताबिक जया बच्चन मुंबई के लिए निकल गई हैं। उन्होंने एक महीने से ज्यादा अमर सिंह के साथ बिताया। मैं यहां तब तक रहूंगा, जब तक कि अमर सिंह पूरी तरह ठीक होकर वापस आने लायक नहीं हो जाते।

Friday, August 14, 2009

सब फर्जी काम का केन्द्र है काशीमीरा

फर्जी नोट केस में अरेस्ट एक आरोपी ठाणे सिविल अस्पताल से रफूचक्कर हो गया। इस मामले में काशीमीरा पुलिस स्टेशन के दो कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड हेड कॉन्स्टेबल दिनकर पाटील और नाईक महापदी की उपस्थिति में ही मेडिकल चेकअप के लिए सिविल अस्पताल में आया अनिरुल मोमिन (32) मंगलवार को भाग खड़ा हुआ था। भागे हुए अनिरुल मोमिन का अभी तक कहीं पता नहीं चल पाया है। ठाणे शहर पुलिस एवं ग्रामीण पुलिस दोनों ही अनिरुल की तलाश में जुटी हैं। ठाणे ग्रामीण पुलिस के अधीक्षक मधुकर पांडे ने यह कार्रवाई की। अनिरुल मोमिन को उसके भाई अबू मोमिन के साथ पिछले महीने काशीमीरा पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब दोनों एक स्थानीय बीयर बार में पांच सौ के फर्जी नोटों को भुनाने की ताक में थे। बांग्लादेशी निवासी अनिरुल व अबू के पास से पुलिस ने पांच सौ के कई नोट बरामद किए थे।

Wednesday, August 12, 2009

फाटक ने कहा, स्कूल बंद करने से शहर में दहशत बढ़ेगी।

मंगलवार को बीएमसी के नगरसेवकों ने एक सुर में एक सप्ताह के लिए सभी स्कूल बंद करने की मांग की जिसे कमिश्नर डॉ. जयराज फाटक ने मानने से साफ इंकार कर दिया। इसके चलते सभी दलों के नगरसेवकों ने साधारण सभा की बैठक से वाकआउट किया। उधर, इस विषय को लेकर कमिश्नर ने जनता की दरबार में जाने का निर्णय लिया और एसएमएस के जरिये मुम्बईकरों से उनकी राय मांगी। बुधवार को कमिश्नर जनता की राय साधारण सभा की बैठक में रखेंगे। नगरसेवकों की शंकाओं और सवालों का जवाब देते हुए कमिश्नर डॉ. फाटक ने कहा, स्कूल बंद करने से शहर में दहशत बढ़ेगी। दूसरी बात, किसी एक स्कूल में किसी एक बच्चे को स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखाई दे तो इसका मतलब यह नहीं कि पूरे स्कूल को ही बंद कर दिया जाए। अगर किसी कक्षा में एक बच्चे को स्वाइन फ्लू हो जता है तो उस कक्षा को कुछ दिन के लिए बंद किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दहिसर के किसी स्कूल में किसी एक छात्र को फ्लू हो जाता है तो इसका मतलब यह नहीं कि मानखुर्द के स्कूल को भी बंद कर दिया जाए। कमिश्नर ने कहा कि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी यही सुझाव दिया है। ऐसे में बीएमसी के सभी स्कूलों को बंद करने का क्या तात्पर्य। पुणे में स्कूल बंद किया गया है, लेकिन उसके बाद क्या इस पर उनकी नजर है। स्कूल बंद करने के बाबत नगरसेवकों ने कई तर्क और स्वाइन फ्लू से निबटने के लिए 'मुफ्त' में उपाय भी सुझाए परंतु ज्यादातर नगरसेवकों का एक ही मत था कि कम से कम एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद किए जाए। सभागृह नेता सुनील प्रभु ने यह मांग साधारण सभा की बैठक में रखी। इस पर विरोधी पक्ष राजहंस सिंह, बीजेपी के आशीष शेलार, एनसीपी के नियाज वनू, सपा की शाजिया असलम आजमी सहित ज्यादातर नगरसेवकों ने स्कूल बंद करने की मांग की, लेकिन कुछ ऐसे भी नगरसेवक थे जो स्कूल बंद करने के खिलाफ थे। इसमें से एक कांग्रेस की नगरसेविका डॉ. अवतार कौर सोखी है। सोखी ने कहा कि स्कूल, कॉलेज बंद करने से स्वाइन फ्लू खत्म नहीं हो जाएगा, बल्कि इससे तो शहर में डर का माहौल बनेगा और इससे दहशत फैलेगी। बेहतर यही होगा कि इस रोग के प्रति बीएमसी लोगों में जागरूकता पैदा करे जिससे इस रोग का सामना किया जा सके। दूसरे अन्य नगरसेवकों ने कई सारे सुझाव दिए। मुम्बई की तुलना पुणे से करते हुए उन्होंने तर्क दिया कि स्कूल बंद करने से स्वाइन फ्लू नहीं फैलेगा और इससे इस रोग पर आसानी से नियंत्रण पाया जा सकेगा।

Saturday, August 8, 2009

महाराष्ट्र में गुरुवार सुबह तक स्वाइन फ्लू के 30 नए मामले

महाराष्ट्र में गुरुवार सुबह तक स्वाइन फ्लू के 30 नए मामलों के सामने आने के साथ ही राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 172 हो गई है। यह जानकारी एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने दी। स्वाइन फ्लू नियंत्रण कक्ष के प्रमुख प्रदीप आवटे ने बताया, '9 नए मामले पुणे से और 4 मुंबई से सामने आए हैं। इनमें एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी है।' उन्होंने बताया कि राज्य के वरिष्ठ अधिकारी आई.एस. चहल में हाल ही में ब्रिटेन से लौटे थे। उनमें स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने के बाद बुधवार रात कस्तूरबा अस्पताल में उनकी जांच की गई और वे संक्रमित पाए गए। पुणे में सेंट ऐंस हाई स्कूल की 2 छात्राओं में इस बीमारी का संक्रमण पाया गया है जबकि एक अन्य को नायडू अस्पताल में अलग-थलग रखा गया है। रीदा शेख भी इसी स्कूल की विद्यार्थी थी और स्वाइन फ्लू से संक्रमित पाए जाने के बाद उसकी मौत हो गई थी। रीदा की मौत के बाद पुणे में दहशत फैल गई और सैंकड़ों लोग एहतियातन जांच कराने के लिए सरकारी अस्पतालों में जमा हो गए।
राज्य का स्वास्थ्य विभाग इस समय स्वाइन फ्लू के 172 मामलों की निगरानी कर रहा है। इनमें से 118 मामले पुणे, 26 मामले मुंबई, 25 मामले पंचगनी, 2 मामले ठाणे और एक मामला नासिक से सामने आया है। सतारा के जिलाधिकारी विकास देशमुख ने बुधवार को पंचगनी के कुछ प्रभावित स्कूलों का दौरा कर वहां के हालात को सामान्य बताया था। उन्होंने बताया, 'हम 16 छात्रावास वाले स्कूलों समेत 46 संदिग्ध मामलों वाले स्कूलों की जांच कर चुके हैं।'

Wednesday, August 5, 2009

इस वर्ष हज कमेटी से एक लाख 15 हजार हज यात्री हज के लिए

सेंट्रल हज कमेटी ने भारत सरकार के माध्यम से सऊदी अरब सरकार से हज के लिए 15 हजार अतिरिक्त यात्रियों का कोटा जारी करने की मांग की है। सेंट्रल हज कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद ओवैस ने बताया कि इस वर्ष हज कमेटी से एक लाख 15 हजार हज यात्री हज के लिए जा रहे हैं जिसमें 11 हजार भारत सरकार के कोटे के तहत हैं। सरकार ने सऊदी सरकार से 15 हजार का अतिरिक्त कोटा जारी करने की मांग रखी है। इसके अलावा 45 हजार लोग निजी टूर आपरेटरों के माध्यम से हज यात्रा पर जा रहे हैं। हज कमेटी ने सभी हज यात्रियों से अपील की है कि अपने पासपोर्ट 31 अगस्त तक राज्य हज कमेटी के कार्यालय में कवर नंबर के साथ जमा करा दें। कमेटी के पास अब तक पासपोर्ट कार्यालय या हाजियों से 18 हजार पासपोर्ट आए हैं और लगभग 15 हजार राज्य हज कमेटी के पास जमा हुए हैं। हज की उड़ानें 20 अक्टूबर से शुरू होंगी। ओवैस ने यह भी स्पष्ट किया है कि हज कमेटी या सरकार ने हज यात्रियों पर आयु को लेकर कोई बंधन नहीं लगाया है। 12 साल से कम और 65 वर्ष से अधिक की आयु के नागरिक भी हज यात्रा पर जा सकते हैं।

Sunday, August 2, 2009

सरबजीत सिंह के परिजनों ने शनिवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की।

पाकिस्तान में जेल की सजा काट रहे सरबजीत सिंह के परिजनों ने शनिवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की। मध्य मुम्बई में राज के आवास पर उनसे मुलाकात करने वालों में सरबजीत की बहन दलबीर कौर, उनके पति बलदेव सिंह और सरबजीत की बेटी स्वपनदीप कौर शामिल थीं। राज के सामने अपना दुख बयान करते हुए दलबीर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरबजीत की रिहाई के लिए वह जरूरी कदम नहीं उठा रही है। दलबीर ने राज ठाकरे के हाथ पर एक राखी भी बांधी। इसके बदले में राज ने सरबजीत के परिजनों को वित्तीय मदद का भरोसा दिलाया। सरबजीत के परिजनों ने कहा कि उन्होंने शिवसेना नेताओं से भी मुलाकात करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।