Wednesday, August 5, 2009
इस वर्ष हज कमेटी से एक लाख 15 हजार हज यात्री हज के लिए
सेंट्रल हज कमेटी ने भारत सरकार के माध्यम से सऊदी अरब सरकार से हज के लिए 15 हजार अतिरिक्त यात्रियों का कोटा जारी करने की मांग की है। सेंट्रल हज कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद ओवैस ने बताया कि इस वर्ष हज कमेटी से एक लाख 15 हजार हज यात्री हज के लिए जा रहे हैं जिसमें 11 हजार भारत सरकार के कोटे के तहत हैं। सरकार ने सऊदी सरकार से 15 हजार का अतिरिक्त कोटा जारी करने की मांग रखी है। इसके अलावा 45 हजार लोग निजी टूर आपरेटरों के माध्यम से हज यात्रा पर जा रहे हैं। हज कमेटी ने सभी हज यात्रियों से अपील की है कि अपने पासपोर्ट 31 अगस्त तक राज्य हज कमेटी के कार्यालय में कवर नंबर के साथ जमा करा दें। कमेटी के पास अब तक पासपोर्ट कार्यालय या हाजियों से 18 हजार पासपोर्ट आए हैं और लगभग 15 हजार राज्य हज कमेटी के पास जमा हुए हैं। हज की उड़ानें 20 अक्टूबर से शुरू होंगी। ओवैस ने यह भी स्पष्ट किया है कि हज कमेटी या सरकार ने हज यात्रियों पर आयु को लेकर कोई बंधन नहीं लगाया है। 12 साल से कम और 65 वर्ष से अधिक की आयु के नागरिक भी हज यात्रा पर जा सकते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment