Thursday, August 27, 2009

अरुण शौरी का पार्टी के खिलाफ टिप्पणी करना 'पूर्ण अनुशासनहीनता' है।


बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम नाइक ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण शौरी का पार्टी के खिलाफ
टिप्पणी करना 'पूर्ण अनुशासनहीनता' है। बीजेपी के अनुशासनात्मक पेनल के प्रमुख नाइक ने कहा, 'शौरी ने जो कुछ किया, वह पूर्ण अनुशासनहीनता है।' शौरी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जानी चाहिए, यह पूछने पर उन्होंने कहा, 'पार्टी का संसदीय बोर्ड यह फैसला करेगा।' नाइक ने हालांकि पार्टी के निष्कासित नेता जसवंत सिंह के बारे में टिप्पणी करने से यह कहकर इनकार कर दिया कि 'यह एक खत्म हो चुका अध्याय है।' गौरतलब है कि पत्रकार से नेता बने शौरी (68) ने बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह पर प्रहार करते हुए उन्हें 'एलिस इन ब्लंडरलैंड' करार दिया था और पार्टी को 'कटी पतंग' कहा था।

No comments:

Post a Comment