Wednesday, August 12, 2009
फाटक ने कहा, स्कूल बंद करने से शहर में दहशत बढ़ेगी।
मंगलवार को बीएमसी के नगरसेवकों ने एक सुर में एक सप्ताह के लिए सभी स्कूल बंद करने की मांग की जिसे कमिश्नर डॉ. जयराज फाटक ने मानने से साफ इंकार कर दिया। इसके चलते सभी दलों के नगरसेवकों ने साधारण सभा की बैठक से वाकआउट किया। उधर, इस विषय को लेकर कमिश्नर ने जनता की दरबार में जाने का निर्णय लिया और एसएमएस के जरिये मुम्बईकरों से उनकी राय मांगी। बुधवार को कमिश्नर जनता की राय साधारण सभा की बैठक में रखेंगे। नगरसेवकों की शंकाओं और सवालों का जवाब देते हुए कमिश्नर डॉ. फाटक ने कहा, स्कूल बंद करने से शहर में दहशत बढ़ेगी। दूसरी बात, किसी एक स्कूल में किसी एक बच्चे को स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखाई दे तो इसका मतलब यह नहीं कि पूरे स्कूल को ही बंद कर दिया जाए। अगर किसी कक्षा में एक बच्चे को स्वाइन फ्लू हो जता है तो उस कक्षा को कुछ दिन के लिए बंद किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दहिसर के किसी स्कूल में किसी एक छात्र को फ्लू हो जाता है तो इसका मतलब यह नहीं कि मानखुर्द के स्कूल को भी बंद कर दिया जाए। कमिश्नर ने कहा कि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी यही सुझाव दिया है। ऐसे में बीएमसी के सभी स्कूलों को बंद करने का क्या तात्पर्य। पुणे में स्कूल बंद किया गया है, लेकिन उसके बाद क्या इस पर उनकी नजर है। स्कूल बंद करने के बाबत नगरसेवकों ने कई तर्क और स्वाइन फ्लू से निबटने के लिए 'मुफ्त' में उपाय भी सुझाए परंतु ज्यादातर नगरसेवकों का एक ही मत था कि कम से कम एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद किए जाए। सभागृह नेता सुनील प्रभु ने यह मांग साधारण सभा की बैठक में रखी। इस पर विरोधी पक्ष राजहंस सिंह, बीजेपी के आशीष शेलार, एनसीपी के नियाज वनू, सपा की शाजिया असलम आजमी सहित ज्यादातर नगरसेवकों ने स्कूल बंद करने की मांग की, लेकिन कुछ ऐसे भी नगरसेवक थे जो स्कूल बंद करने के खिलाफ थे। इसमें से एक कांग्रेस की नगरसेविका डॉ. अवतार कौर सोखी है। सोखी ने कहा कि स्कूल, कॉलेज बंद करने से स्वाइन फ्लू खत्म नहीं हो जाएगा, बल्कि इससे तो शहर में डर का माहौल बनेगा और इससे दहशत फैलेगी। बेहतर यही होगा कि इस रोग के प्रति बीएमसी लोगों में जागरूकता पैदा करे जिससे इस रोग का सामना किया जा सके। दूसरे अन्य नगरसेवकों ने कई सारे सुझाव दिए। मुम्बई की तुलना पुणे से करते हुए उन्होंने तर्क दिया कि स्कूल बंद करने से स्वाइन फ्लू नहीं फैलेगा और इससे इस रोग पर आसानी से नियंत्रण पाया जा सकेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment