Tuesday, August 18, 2009
सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं ने राष्ट्रपति से देव आनंद को 'भारत रत्न' देने की मांग की
सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं ने राष्ट्रपति से देव आनंद को 'भारत रत्न' देने की मांग की है। फिल्म इंडस्ट्री के अलावा उद्योग जगत के भी कई लोगों ने प्रधानमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखा है। ऑल इंडिया असोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज ने पीएम मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि कला एवं समाज सेवा के क्षेत्र में देव आनंद के योगदान को देखते हुए उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' के खिताब से नवाजा जाना चाहिए। गौरतलब है कि देव आनंद पद्मविभूषण तथा 'दादा साहेब फाल्के पुरस्कार' पा चुके हैं। इस बीच, भारत सरकार ने देव आनंद की फिल्मों का एक उत्सव दिल्ली में आयोजित किया है। यह 4 सितम्बर से सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में चार दिनों तक चलेगा। उत्सव का उद्घाटन समारोह में सूचना-प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी देव आनंद को सम्मानित कर करेंगी। इस अवसर पर उनकी फिल्म 'गाइड' का विशेष प्रदर्शन होगा, जिसके लिए पिछले साल कान फिल्म फेस्टिवल में देव आनंद ने खूब तालियां बटोरी थीं। उत्सव में 'गाइड' के अलावा उनकी चार अन्य फिल्में जूअल थीफ', 'हम दोनों', 'बाज़ी' तथा 'टैक्सी ड्राइवर' भी दिखाई जाएंगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment