Monday, August 30, 2010

बदमाशों ने करीब 26 लाख रुपये लूट लिए।

मुंबई के बोरीवली इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक की एक शाखा से सोमवार सुबह हथियारबंद बदमाशों ने करीब 26 लाख रुपये लूट लिए। बोरीवली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिम्पोली मार्ग पर स्थित बैंक की एक शाखा से सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे हथियारबंद बदमाश रुपये लूट ले गए। हम इस मामले में हम और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। एचडीएफसी बैंक के एक प्रवक्ता ने बताया कि 5 हथियारबंद बदमाश सुरक्षाकर्मी को बंधक बनाकर बैंक में घुस गए और 26 लाख रुपये लूट ले गए। प्रवक्ता ने बताया कि सुबह अभी बैंक खुला ही था कि यह घटना हो गई। उस दौरान बैंक में कुछ ही ग्राहक मौजूद थे, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Wednesday, August 25, 2010

मुंबईकरों के लिए 10 महीने तक पर्याप्त होगा। पानी

महानगर को पानी सप्लाई करने वाले सभी छह जलाशयों में 10 लाख 85 हजार 961 मिलियन लीटर पानी जमा हो गया है जो मुंबईकरों के लिए 10 महीने तक पर्याप्त होगा। पूरे साल के लिए करीब 12 लाख मिलियन पानी की जरूरत होती है, मगर अभी भी महानगर को 60 प्रतिशत से ज्यादा पानी सप्लाई करने वाले दो प्रमुख जलाशय नहीं भरे हैं। महानगर को छह जलाशयों से पानी सप्लाई किया जाता है जिसमें तुलसी, मोडक सागर, तानसा और विहार लेक लबालब हो गए हैं पर अपर वैतरणा और भातसा के लबालब होने का अभी भी इंतजार है। इस बाबत कमिश्नर स्वाधीन क्षत्रिय का कहना है कि भातसा और अपर वैतरणा के भरने के बाद ही पानी कटौती पूरी तरह से खत्म करना ही ठीक होगा वर्ना पानी कटौती उठाने के बाद ये दानों जलाशय भरे नहीं तब क्या। उन्होंने बताया कि इन सभी छह जलाशयों के भरने के बाद इनमें करीब 13 लाख मिलियन लीटर पानी जमा हो जाता है जो पूरे साल तक चलेगा।

Monday, August 16, 2010

मुंबई अंडरवर्ल्ड से नहीं, बल्कि कश्मीर से जुड़े हुए हैं।


हफ्ता वसूली के मामले में अंडरवर्ल्ड का नाम तो जब-तब आता रहता है। अंडरवर्ल्ड के नाम पर टपोरी भी मुंबई के व्यापारियों को धमकी भरे फोन करते रहे हैं। घाटकोपर क्राइम ब्रांच ने तीन ऐसे हफ्ताखोरों को गिरफ्तार किया है, जो मुंबई अंडरवर्ल्ड से नहीं, बल्कि कश्मीर से जुड़े हुए हैं। इनके नाम हैं मेहराज बिन गुलाम, जहूर अहमद लोन और पीर मोहम्मद शेख। क्राइम ब्रांच के अडिशनल सीपी देवेन भारती ने एनबीटी को बताया कि तीनों ही आरोपी 31 जुलाई को बोरिवली में टाइटन शोरूम में हुई लूट की एक वारदात में शामिल थे। तीनों लुटेरे तब एक खिलौना पिस्टल दिखाकर उस शोरूम में घुसे और वहां रखी 31 महंगी घड़ियां लेकर भाग गए। बोरिवली पुलिस के अलावा घाटकोपर क्राइम ब्रांच के सीनियर इंस्पक्टर नादगौडा , विनायक वस्त, संकपाल और अनिल ढोले की टीम ने इस मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि बोरिवली में जिस व्यक्ति का टाइटन शोरूम है, उसी का मुलुंड में भी टाइटन शोरूम है। 21 जुलाई को इस शोरूम में किसी ने खुद को डी कंपनी का आदमी बताते हुए फोन किया और 20 लाख रुपये का हफ्ता मांगा। 31 जुलाई को बोरिवली में घड़ियों की लूट के बाद फिर टाइटन शो रूम के मालिक के पास फोन पहुंचा कि यह तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। इसके बाद आरोपियों की खोजबीन शुरू हुई और फिर तीनों कश्मीरी आरोपी गिरफ्तार किए गए।

Thursday, August 12, 2010

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंगलवार को बीएमसी कमिश्नर स्वाधीन क्षत्रिय से मुलाकात की।

महानगर की पानी समस्या को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंगलवार को बीएमसी कमिश्नर स्वाधीन क्षत्रिय से मुलाकात की। इस समस्या से लोगों को कैसे राहत दिलाई जा सकती है इसके नुस्खे कमिश्नर को बताए। वाटर हार्वेस्टिंग को सख्ती से लागू करने तथा पानी चोरी व लीकेज जैसी समस्याओं को हल कर पानी की समस्या को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। राज ने सुझाव दिया कि वाटर हार्वेस्टिंग कितने बिल्डिंगों में अपनायी गयी है इसकी विस्तार से जानकारी मंगाई जाए। बीएमसी व प्राइवेट कुओं से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की बिक्री पर उंगली उठाई। ठाकरे ने कमिश्नर से कहा कि जिन कुओं पर इस तरह का कारोबार चल रहा है उस पर तत्काल रोक लगाए। उन कुओं को बीएमसी अधिग्रहण करे और उसे अपने कब्जे में ले। जिन क्षेत्रों में पानी की ज्यादा समस्या है उन क्षेत्रों में टैंकर से पानी पहुंचाने के लिए बीएमसी और भी जोर लगाए। बीएमसी कमिश्नर ने पत्रकारों को बताया कि श्री ठाकरे द्वारा उठाए गए प्रश्नों पर पहले से ही अमल की जा रही है। हां, वाटर हार्वेस्टिंग के नियम कानून को और भी सख्ती से लागू किए जाएंगे और पानी लीकेज रोकने के लिए कई तरह के महत्वपूर्ण कदम उठाये गए हैं। सभी प्रभाग में विशेष ठेकेदार नियुक्ति किए गए हैं। जहां से भी पानी चोरी की शिकायतें आ रही वहां पर हमारे इंजीनियर व जल विभाग के कर्मचारी जाकर कार्रवाई कर ही रहे हैं और जिन क्षेत्रों में ज्यादा पानी की कमी है, वहां पर टैंकर से पानी पहुंचाया ही जा रहा है।

Friday, August 6, 2010

आम लोगों को फ्लैट उपलब्ध कराने सस्ते रेट पर किराए पर घर देने की योजना को तेजी से बढ़ाया है

एमएमआरडीए के जरिए सरकार ने आम लोगों को फ्लैट उपलब्ध कराने सस्ते रेट पर किराए पर घर देने की योजना को तेजी से बढ़ाया है और अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले दो सालों के अंदर लोगों को ऐसे मकान किराए पर मिलने भी लगेंगे। अगर हम इसके कुछ चुनिंदा प्रोजेक्टों की बात करें तो यह सबसे पहले कर्जत के पास तानाजी मालसुरे सिटी में 6,000 फ्लैट, कल्याण में निर्मल लाइफस्टाइल के सहयोग से 35,863 फ्लैट्स, भिवंडी में ईकोहोम्स टाउनशिप के तहत 4,583 फ्लैट्स और वसई में धनश्री डिवेलपर्स के सहयोग से 10,115 फ्लैट्स के निर्माण की योजना जोरों पर है। रीयल इस्टेट से जुड़े जानकारों की चिंता यह है कि कहीं डिवेलपमेंट पर्यावरण और ओपेन स्पेस की बलि देकर न कर दी जाए। याद रहे कि मुम्बई में प्रति 1000 व्यक्ति पर सिर्फ .03 एकड़ जमीन है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मापदंड के हिसाब से यह 4 एकड़ होना चाहिए। इस लक्ष्य को एफएसआई को कंट्रोल कर हासिल किया जा सकता है। बता दें कि मुम्बई शहर के लिए फिलहाल एफएसआई 1.33 है और उपनगरों के लिए 1 है। मगर कुछ स्कीमों के लिए सरकार ने 4 की एफएसआई दी है।

Monday, August 2, 2010

'राजनीतिक गड्ढे' खोदने में कोई कसर नहीं

मुंबई शहर के पालक मंत्री होने के नाते महानगर की सड़कों के गड्ढे दुरुस्त करने में जुटे जयंत पाटील अपने गृह जिले सांगली में कांग्रेस के लिए 'राजनीतिक गड्ढे' खोदने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। शुक्रवार को कांग्रेस के सात और नगरसेवक पार्टी छोड़कर एनसीपी के नेतृत्व वाली उनकी 'महाआघाडी' में शामिल हो गए। कांग्रेस-एनसीपी सरकार में मंत्री पद संभाल रहे जयंत पाटील पहले ही बीजेपी, जनता दल और शेकाप को अपने साथ जोड़कर कांग्रेस को सांगली महानगरपालिका से बाहर कर चुके हैं। दो साल पहले हुए चुनाव के बाद वहां की महानगरपालिका में कांग्रेस के 24 नगरसेवकों की तुलना में महाआघाडी में डबल यानी 50 नगरसेवक हो गए थे। शुक्रवार को कांग्रेस नगरसेवक तोड़ने के बाद महाआघाडी के सदस्यों की संख्या 57 हो गई है। सांगली में जयंत पाटील समर्थकों श्रीनिवास पाटील और पूर्व नगरसेवक संजय बजाज ने कांग्रेस नगरसेवकों की फूटने की अधिकारिक घोषणा की। फूटने वाले इन नगरसेवकों के गुट के मुखिया हनुमंतराव पवार ने दावा किया कि 'हमने बिना किसी अपेक्षा के जयंत पाटील के साथ सांगली के विकास के लिए काम करने का निर्णय लिया है'। हनुमंतराव के साथ पार्टी बदलने वाले नगरसेवकों के नाम हैं- प्रशांत पाटील-माजलेकर, बालाराम जाधव, मोहम्मद मणेर, सलीम सतामेकर, रूबाबी खतीब शरीफा महात। राजनीतिक सूत्रों के अनुसार, जयंत पाटील सांगली में पूर्व मुख्यमंत्री वसंतदादा पाटील परिवार के वर्चस्व को समाप्त करने में जुटे हैं। लोकसभा चुनाव में दादा के नाती प्रतीक प्रकाश पाटील सांगली से विजयी रहे थे और उन्हें शरद पवार के वर्चस्व वाले पश्चिम महाराष्ट्र के बीचोबीच कांग्रेस का यह गढ़ बचाए रखने के लिए इनाम के तौर पर केंद्र में राज्यमंत्री पद भी दिया गया। मगर इसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-विरोधी दलों की अंदरूनी साठगांठ ने दादा के भतीजे मदन पाटील को विधानसभा चुनाव में पटखनी देने में सफल रही थी। इसके बाद तो एनसीपी, बीजेपी और शेकाप की 'महाआघाडी' खुलकर सामने आ गई। बताया जाता है कि ताजा फूट के लिए छह महीने से काम चल रहा था और कांग्रेसी नेता मदन पाटील धड़े के लिए भारी झटका माना जा रहा है।