मुंबई के बोरीवली इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक की एक शाखा से सोमवार सुबह हथियारबंद बदमाशों ने करीब 26 लाख रुपये लूट लिए। बोरीवली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिम्पोली मार्ग पर स्थित बैंक की एक शाखा से सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे हथियारबंद बदमाश रुपये लूट ले गए। हम इस मामले में हम और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। एचडीएफसी बैंक के एक प्रवक्ता ने बताया कि 5 हथियारबंद बदमाश सुरक्षाकर्मी को बंधक बनाकर बैंक में घुस गए और 26 लाख रुपये लूट ले गए। प्रवक्ता ने बताया कि सुबह अभी बैंक खुला ही था कि यह घटना हो गई। उस दौरान बैंक में कुछ ही ग्राहक मौजूद थे, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
Monday, August 30, 2010
Wednesday, August 25, 2010
मुंबईकरों के लिए 10 महीने तक पर्याप्त होगा। पानी
महानगर को पानी सप्लाई करने वाले सभी छह जलाशयों में 10 लाख 85 हजार 961 मिलियन लीटर पानी जमा हो गया है जो मुंबईकरों के लिए 10 महीने तक पर्याप्त होगा। पूरे साल के लिए करीब 12 लाख मिलियन पानी की जरूरत होती है, मगर अभी भी महानगर को 60 प्रतिशत से ज्यादा पानी सप्लाई करने वाले दो प्रमुख जलाशय नहीं भरे हैं। महानगर को छह जलाशयों से पानी सप्लाई किया जाता है जिसमें तुलसी, मोडक सागर, तानसा और विहार लेक लबालब हो गए हैं पर अपर वैतरणा और भातसा के लबालब होने का अभी भी इंतजार है। इस बाबत कमिश्नर स्वाधीन क्षत्रिय का कहना है कि भातसा और अपर वैतरणा के भरने के बाद ही पानी कटौती पूरी तरह से खत्म करना ही ठीक होगा वर्ना पानी कटौती उठाने के बाद ये दानों जलाशय भरे नहीं तब क्या। उन्होंने बताया कि इन सभी छह जलाशयों के भरने के बाद इनमें करीब 13 लाख मिलियन लीटर पानी जमा हो जाता है जो पूरे साल तक चलेगा।
Monday, August 16, 2010
मुंबई अंडरवर्ल्ड से नहीं, बल्कि कश्मीर से जुड़े हुए हैं।
हफ्ता वसूली के मामले में अंडरवर्ल्ड का नाम तो जब-तब आता रहता है। अंडरवर्ल्ड के नाम पर टपोरी भी मुंबई के व्यापारियों को धमकी भरे फोन करते रहे हैं। घाटकोपर क्राइम ब्रांच ने तीन ऐसे हफ्ताखोरों को गिरफ्तार किया है, जो मुंबई अंडरवर्ल्ड से नहीं, बल्कि कश्मीर से जुड़े हुए हैं। इनके नाम हैं मेहराज बिन गुलाम, जहूर अहमद लोन और पीर मोहम्मद शेख। क्राइम ब्रांच के अडिशनल सीपी देवेन भारती ने एनबीटी को बताया कि तीनों ही आरोपी 31 जुलाई को बोरिवली में टाइटन शोरूम में हुई लूट की एक वारदात में शामिल थे। तीनों लुटेरे तब एक खिलौना पिस्टल दिखाकर उस शोरूम में घुसे और वहां रखी 31 महंगी घड़ियां लेकर भाग गए। बोरिवली पुलिस के अलावा घाटकोपर क्राइम ब्रांच के सीनियर इंस्पक्टर नादगौडा , विनायक वस्त, संकपाल और अनिल ढोले की टीम ने इस मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि बोरिवली में जिस व्यक्ति का टाइटन शोरूम है, उसी का मुलुंड में भी टाइटन शोरूम है। 21 जुलाई को इस शोरूम में किसी ने खुद को डी कंपनी का आदमी बताते हुए फोन किया और 20 लाख रुपये का हफ्ता मांगा। 31 जुलाई को बोरिवली में घड़ियों की लूट के बाद फिर टाइटन शो रूम के मालिक के पास फोन पहुंचा कि यह तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। इसके बाद आरोपियों की खोजबीन शुरू हुई और फिर तीनों कश्मीरी आरोपी गिरफ्तार किए गए।
Thursday, August 12, 2010
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंगलवार को बीएमसी कमिश्नर स्वाधीन क्षत्रिय से मुलाकात की।
Friday, August 6, 2010
आम लोगों को फ्लैट उपलब्ध कराने सस्ते रेट पर किराए पर घर देने की योजना को तेजी से बढ़ाया है
एमएमआरडीए के जरिए सरकार ने आम लोगों को फ्लैट उपलब्ध कराने सस्ते रेट पर किराए पर घर देने की योजना को तेजी से बढ़ाया है और अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले दो सालों के अंदर लोगों को ऐसे मकान किराए पर मिलने भी लगेंगे। अगर हम इसके कुछ चुनिंदा प्रोजेक्टों की बात करें तो यह सबसे पहले कर्जत के पास तानाजी मालसुरे सिटी में 6,000 फ्लैट, कल्याण में निर्मल लाइफस्टाइल के सहयोग से 35,863 फ्लैट्स, भिवंडी में ईकोहोम्स टाउनशिप के तहत 4,583 फ्लैट्स और वसई में धनश्री डिवेलपर्स के सहयोग से 10,115 फ्लैट्स के निर्माण की योजना जोरों पर है। रीयल इस्टेट से जुड़े जानकारों की चिंता यह है कि कहीं डिवेलपमेंट पर्यावरण और ओपेन स्पेस की बलि देकर न कर दी जाए। याद रहे कि मुम्बई में प्रति 1000 व्यक्ति पर सिर्फ .03 एकड़ जमीन है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मापदंड के हिसाब से यह 4 एकड़ होना चाहिए। इस लक्ष्य को एफएसआई को कंट्रोल कर हासिल किया जा सकता है। बता दें कि मुम्बई शहर के लिए फिलहाल एफएसआई 1.33 है और उपनगरों के लिए 1 है। मगर कुछ स्कीमों के लिए सरकार ने 4 की एफएसआई दी है।