महानगर की पानी समस्या को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंगलवार को बीएमसी कमिश्नर स्वाधीन क्षत्रिय से मुलाकात की। इस समस्या से लोगों को कैसे राहत दिलाई जा सकती है इसके नुस्खे कमिश्नर को बताए। वाटर हार्वेस्टिंग को सख्ती से लागू करने तथा पानी चोरी व लीकेज जैसी समस्याओं को हल कर पानी की समस्या को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। राज ने सुझाव दिया कि वाटर हार्वेस्टिंग कितने बिल्डिंगों में अपनायी गयी है इसकी विस्तार से जानकारी मंगाई जाए। बीएमसी व प्राइवेट कुओं से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की बिक्री पर उंगली उठाई। ठाकरे ने कमिश्नर से कहा कि जिन कुओं पर इस तरह का कारोबार चल रहा है उस पर तत्काल रोक लगाए। उन कुओं को बीएमसी अधिग्रहण करे और उसे अपने कब्जे में ले। जिन क्षेत्रों में पानी की ज्यादा समस्या है उन क्षेत्रों में टैंकर से पानी पहुंचाने के लिए बीएमसी और भी जोर लगाए। बीएमसी कमिश्नर ने पत्रकारों को बताया कि श्री ठाकरे द्वारा उठाए गए प्रश्नों पर पहले से ही अमल की जा रही है। हां, वाटर हार्वेस्टिंग के नियम कानून को और भी सख्ती से लागू किए जाएंगे और पानी लीकेज रोकने के लिए कई तरह के महत्वपूर्ण कदम उठाये गए हैं। सभी प्रभाग में विशेष ठेकेदार नियुक्ति किए गए हैं। जहां से भी पानी चोरी की शिकायतें आ रही वहां पर हमारे इंजीनियर व जल विभाग के कर्मचारी जाकर कार्रवाई कर ही रहे हैं और जिन क्षेत्रों में ज्यादा पानी की कमी है, वहां पर टैंकर से पानी पहुंचाया ही जा रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment