Wednesday, August 25, 2010

मुंबईकरों के लिए 10 महीने तक पर्याप्त होगा। पानी

महानगर को पानी सप्लाई करने वाले सभी छह जलाशयों में 10 लाख 85 हजार 961 मिलियन लीटर पानी जमा हो गया है जो मुंबईकरों के लिए 10 महीने तक पर्याप्त होगा। पूरे साल के लिए करीब 12 लाख मिलियन पानी की जरूरत होती है, मगर अभी भी महानगर को 60 प्रतिशत से ज्यादा पानी सप्लाई करने वाले दो प्रमुख जलाशय नहीं भरे हैं। महानगर को छह जलाशयों से पानी सप्लाई किया जाता है जिसमें तुलसी, मोडक सागर, तानसा और विहार लेक लबालब हो गए हैं पर अपर वैतरणा और भातसा के लबालब होने का अभी भी इंतजार है। इस बाबत कमिश्नर स्वाधीन क्षत्रिय का कहना है कि भातसा और अपर वैतरणा के भरने के बाद ही पानी कटौती पूरी तरह से खत्म करना ही ठीक होगा वर्ना पानी कटौती उठाने के बाद ये दानों जलाशय भरे नहीं तब क्या। उन्होंने बताया कि इन सभी छह जलाशयों के भरने के बाद इनमें करीब 13 लाख मिलियन लीटर पानी जमा हो जाता है जो पूरे साल तक चलेगा।

No comments:

Post a Comment