मुंबई के बोरीवली इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक की एक शाखा से सोमवार सुबह हथियारबंद बदमाशों ने करीब 26 लाख रुपये लूट लिए। बोरीवली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिम्पोली मार्ग पर स्थित बैंक की एक शाखा से सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे हथियारबंद बदमाश रुपये लूट ले गए। हम इस मामले में हम और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। एचडीएफसी बैंक के एक प्रवक्ता ने बताया कि 5 हथियारबंद बदमाश सुरक्षाकर्मी को बंधक बनाकर बैंक में घुस गए और 26 लाख रुपये लूट ले गए। प्रवक्ता ने बताया कि सुबह अभी बैंक खुला ही था कि यह घटना हो गई। उस दौरान बैंक में कुछ ही ग्राहक मौजूद थे, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
Monday, August 30, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment