Monday, February 28, 2011
डिवेलपमेंट फंड कम करने से कॉर्पोरेटर्स बेहद खफा
Friday, February 25, 2011
पश्चिम रेल प्रशासन ने ताबड़तोड़ डैमेज कंट्रोल का काम करना शुरू किया।
एनबीटी में गुरुवार को छपी जगजीवन राम हॉस्पिटल में करोड़ों की बरबाद हो रही मशीनों और मरीज
ों की बदहाली की खबर पर संज्ञान लेते हुए पश्चिम रेल प्रशासन ने ताबड़तोड़ डैमेज कंट्रोल का काम करना शुरू किया। बिना बिस्तरों के मरीजों को बेडों पर शिफ्ट कर दिया गया और कैथ लैब के कंस्ट्रक्शन के काम को तेजी से आगे बढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया। पश्चिम रेल के प्रवक्ता शरत चंद्रायन ने कहा कि हमारे वार्ड के रेनोवेशन का काम चालू है और अस्थाई रूप से कुछ इंतजाम किए गए हैं। जब दो महीनों के अंदर कैथ लैब का निर्माण हो जाएगा तो मरीजों को कोई दिक्कत नहीं आएगी। श्री चंद्रायन ने यह भी बताया कि बगल में ही दूसरे हास्पिटल के निर्माण का शिलान्यास रखा जा चुका है और 6 से 8 महीनों के भीतर वह भी ऑपरेशनल हो जाएगा। हालांकि इसका एक मतलब यह भी हुआ कि करोड़ों रुपये की जो मशीनें खाली पड़ी हैं, वो अभी कम से कम 8 महीने वैसी पड़ी रहेंगी। एक सवाल के जवाब में श्री चंद्रायन ने माना कि मशीनों को मंगाने में थोड़ी जल्दबाजी हो गई है, मगर ऐसा नहीं है कि मशीनें खराब हो रही हों। उन्होंने कहा कि इसमें से कई मशीनों का उपयोग हो रहा है।
Tuesday, February 22, 2011
वानखेडे स्टेडियम प्रशासन सभी खामियों को दूर करने में जुट गया
Wednesday, February 16, 2011
अबतक 1 लाख 38 हजार भरे हुए फार्म जमा
Monday, February 14, 2011
सेशंस कोर्ट ने 38 साल की महिला पत्रकार के आरोप फर्जी
Tuesday, February 8, 2011
अब वाशी-भायंदर बस सेवा शुरू करने की तैयारी
Thursday, February 3, 2011
वीर जीजामाता टेक्नॉलजिकल इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट्स एक प्रदर्शनी
Tuesday, February 1, 2011
टैंकर के दो ड्राइवर सहित कुल चार गिरफ्तार
मुलुंड के करीब एरोली नाके पर टैंकर से डीजल निकल कर उसमे मिलावट करने वाले चार लोगों को नवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ज्ञानसिंह ठाकुर, हरिश्चंद्र यादव, कुलदीप और विजय सिंह को मुलुंड की नवघर पुलिस की हिरासत में रखा गया है। पुलिस ने डीजल भरे दो टैंकरों को भी जब्त किया है। मुंबई राशन विभाग के अधिकारियों को एरोली नाके पर टैंकर से डीजल निकाल कर उसमें मिलावट किए जाने की खबर मिली थी। मिली सूचना पर राशन विभाग के लोगों ने छापा मारा। अधिकारियों ने नवघर पुलिस की मदद से टैंकर के दो ड्राइवर सहित कुल चार लोगों को धर दबोचा। मुलुंड कोर्ट में पेश किए जाने पर न्यायालय ने चारों को 5 फरवरी तक की हिरासत में रखने का आदेश दिया है।