फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट द्वरा अब तक एनओ सी नही दिए जाने पर वानखेडे स्टेडियम प्रशासन सभी खामियों को दूर करने में जुट गया हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईसीसी के दखल के बाद एमसीए स्टेडियम की कमियों को यहां होने वाले मैचों से पहले पूरा कर लेना चाहती है। इस वजह से माना जा रहा है कि आनेवाले दो दिन में स्टेडियम को एनओसी मिल जाएगा। हालांकि , कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थी की स्टेडियम को ऑक्युपेशन सर्टिफिकेट ( ओसी ) नही दिया गया है। इस संबंध में सोमवार को चीफ फायर ऑफिसर उदय तटकरे ने कहा कि , ' वानखेडे स्टेडियम का पुनर्निर्ण हुआ है। ओसी पूरी तरह नई बनी इमारतों को दिया जाता है। वानखेडे को पहले से ही ओसी मिला हुआ है। ' तटकरे ने कहा कि , ' फायर ब्रिगेड ने स्टेडियम में अपनी जांच के दौरान कुछ कमियां पाई थी जिस वजह से अभी तक एनओसी नही दिया गया है। ' उन्होंने बताया कि , ' स्टेडियम में टीवी चैनल के इक्वीपमेंट रखने के लिए एक बेसमेंट बना हुआ है। बेसमेंट में सिंगल लाइन स्प्रिकंल लगा हुआ है जबकि डबल लाइन स्प्रिकंल लगे होने चाहिए। इसके अलावा वेंटिलेशन की भी समस्या है। ' तटकरे ने बताया कि स्टेयरकेस और स्टैंड पर भी कुछ गड़बडि़यां है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम प्रशासन के कंपलायसं रिपोर्ट देने के बाद हम स्टेडियम की जांच करेंगे और फिर एनओसी दिया जाएगा। वानखेडे में पहला मुकाबला 13 मार्च को न्यूजीलैंड और कनाडा के बीच होना है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment