विरोधी दलों का महाराष्ट्र लोकतांत्रिक गठबंधन गठितकरने का संकल्प व्यक्त करने वाले बीजेपी के नए अध्यक्ष देवेंद्रफडणवीस ने बुधवार को एमएनएस चीफ राज ठाकरे से घंटेभर गुफ्तगू की। इसके बाद फडणवीस ने कहा , ' हमारे बीचराजनीति की कोई चर्चा नहीं हुई , यह उनकी सदिच्छा भेंटथी। ' शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे द्वारा एमएनएस सेगठजोड़ करने के विषय पर बीजेपी की जमकर खिंचाई किएजाने के बाद फडणवीस ने राज से यह मुलाकात की।
फिलहाल , एमएनएस के भविष्य के बारे में राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा हो रही है। दो सप्ताह पहले एकसर्वे में एमएनएस को लोकसभा की सिर्फ एक सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। नाशिक में एमएनएसमें असंतोष व्याप्त है। स्वयं राज ठाकरे अनेक बार यह ऐलान कर चुके हैं कि वे किसी से गठबंधन नहीं चाहते हैं।
इस पृष्ठभूमि में फडणवीस की उनसे मुलाकात ने ग्रैंड अलायंस की संभावना को हवा दी है। हालांकि , अब भीबीजेपी में एक बड़ा वर्ग एमएनएस से गठजोड़ के खिलाफ है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद फडणवीस ने कहाथा कि कांग्रेस - एनसीपी आघाड़ी को पराजित करने के लिए वे विरोधी दलों का गठबंधन करने की कोशिशकरेंगे।
फिलहाल , एमएनएस के भविष्य के बारे में राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा हो रही है। दो सप्ताह पहले एकसर्वे में एमएनएस को लोकसभा की सिर्फ एक सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। नाशिक में एमएनएसमें असंतोष व्याप्त है। स्वयं राज ठाकरे अनेक बार यह ऐलान कर चुके हैं कि वे किसी से गठबंधन नहीं चाहते हैं।
इस पृष्ठभूमि में फडणवीस की उनसे मुलाकात ने ग्रैंड अलायंस की संभावना को हवा दी है। हालांकि , अब भीबीजेपी में एक बड़ा वर्ग एमएनएस से गठजोड़ के खिलाफ है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद फडणवीस ने कहाथा कि कांग्रेस - एनसीपी आघाड़ी को पराजित करने के लिए वे विरोधी दलों का गठबंधन करने की कोशिशकरेंगे।
No comments:
Post a Comment