पिछले तीन चार दिनों से रुक रुककरलगातार हो रही बरसात के चलते हर साल की तरह इस सालभी तुर्भे पुलिस स्टेशन घुटने भर पानी में डूब गया है। इसकेचलते यहां काम करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को तो भारीतकलीफ का सामना करना पड़ ही रहा है , वहीं रिपोर्टलिखाने आए आम नागरिकों को भी पानी से गुजरना पड़ता है।पुलिसकर्मी अपने रिकॉर्ड , फर्नीचर और अन्य सामान कोपानी से बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं।
तुर्भे पुलिस स्टेशन सायन पनवेल हाइवे और एमआईडीसीसर्विस रोड के पूर्वी किनारे पर स्थित है। इसकी पूर्वी दक्षिणी दिशा में करीब 200 से 300 मीटर की दूरी परतुर्भे लेक है। पहले इस क्षेत्र का बरसाती पानी बहकर इसी लेक में चला जाता था , पर पिछले कुछ सालों मेंपुलिस स्टेशन की पूर्वी , दक्षिणी व उत्तरी दिशा में स्थित कंपनियों व अन्य संस्थानों द्वारा अपने क्षेत्र मेंचहारदीवारी बना देने से पानी के बहाव की दिशा बदल गई है। वैसे भी पुलिस स्टेशन परिसर सामान्य सेनिचली सतह पर स्थित है। इसके चलते जब अधिक बरसात होती है , पूरे पुलिस स्टेशन में घुटने भर तक पानी भर जाता है।
तुर्भे पुलिस स्टेशन सायन पनवेल हाइवे और एमआईडीसीसर्विस रोड के पूर्वी किनारे पर स्थित है। इसकी पूर्वी दक्षिणी दिशा में करीब 200 से 300 मीटर की दूरी परतुर्भे लेक है। पहले इस क्षेत्र का बरसाती पानी बहकर इसी लेक में चला जाता था , पर पिछले कुछ सालों मेंपुलिस स्टेशन की पूर्वी , दक्षिणी व उत्तरी दिशा में स्थित कंपनियों व अन्य संस्थानों द्वारा अपने क्षेत्र मेंचहारदीवारी बना देने से पानी के बहाव की दिशा बदल गई है। वैसे भी पुलिस स्टेशन परिसर सामान्य सेनिचली सतह पर स्थित है। इसके चलते जब अधिक बरसात होती है , पूरे पुलिस स्टेशन में घुटने भर तक पानी भर जाता है।
No comments:
Post a Comment