पिछले दो महीने से हो रही लगातार अच्छी बारिश ने
आगामी एक साल तक मुंबईकरों को पानी की चिंता से मुक्त कर दिया है। मुंबई को पीने
का पानी आपूर्ति करने वाली 6 प्रमुख झीलों में 11.70 लाख मीट्रिक लीटर पानी
जमा हो गया है। सिर्फ दो महीने में ही 65 फीसदी बारिश हो
चुकी है। खास बात यह है कि इस बार जुलाई महीने में ही मुंबई को पानी की आपूर्ति
करने वाली छह में से चार झीलें तानसा, तुलसी, विहार और मोडक सागर लबालब हो गईं हैं।
इस साल 31 जुलाई तक 2015 एमएम बारिश हो चुकी है, जबकि 2012 में अब तक सिर्फ 866.50 एमएम बारिश हुई थी। मुंबई को रोजाना 3350 मिलियन लीटर पानी आपूर्ति की जाती है, जबकि जरूरत 4200 मिलियन लीटर पानी की है। वॉटर डिपार्टमेंट के चीफ इंजिनियर रमेश बाम्बले ने कहा है कि झीलों में मौजूद पानी का आंकलन करने पर पता चलता है कि अगले एक साल तक पानी की कोई कमी नहीं होगी। 31 जुलाई, 2014 तक मुंबई में पानी कटौती की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पिछले साल औसत बारिश के चलते पानी कटौती की नौबत आ गई थी। हालांकि, मॉनसून के आखिरी महीनों में हुई बारिश की वजह से झीलों में पर्याप्त पानी इकट्ठा हो गया था। यदि अगस्त और सितंबर में ठीक-ठाक बारिश होती है, तो भातसा और अपर वैतरणा भी लबालब हो जाएंगी। अपर वैतरणा लबालब होने से सिर्फ डेढ़ मीटर कम है। पिछले साल 31 जुलाई तक सभी झीलों में 5 लाख एमएम पानी था। बाम्बले के मुताबिक भविष्य में मुंबई को पानी आपूर्ति को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि 2021 तक हम 6000 मिलियन लीटर पानी देने में सक्षम हो जाएंगे।
इस साल 31 जुलाई तक 2015 एमएम बारिश हो चुकी है, जबकि 2012 में अब तक सिर्फ 866.50 एमएम बारिश हुई थी। मुंबई को रोजाना 3350 मिलियन लीटर पानी आपूर्ति की जाती है, जबकि जरूरत 4200 मिलियन लीटर पानी की है। वॉटर डिपार्टमेंट के चीफ इंजिनियर रमेश बाम्बले ने कहा है कि झीलों में मौजूद पानी का आंकलन करने पर पता चलता है कि अगले एक साल तक पानी की कोई कमी नहीं होगी। 31 जुलाई, 2014 तक मुंबई में पानी कटौती की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पिछले साल औसत बारिश के चलते पानी कटौती की नौबत आ गई थी। हालांकि, मॉनसून के आखिरी महीनों में हुई बारिश की वजह से झीलों में पर्याप्त पानी इकट्ठा हो गया था। यदि अगस्त और सितंबर में ठीक-ठाक बारिश होती है, तो भातसा और अपर वैतरणा भी लबालब हो जाएंगी। अपर वैतरणा लबालब होने से सिर्फ डेढ़ मीटर कम है। पिछले साल 31 जुलाई तक सभी झीलों में 5 लाख एमएम पानी था। बाम्बले के मुताबिक भविष्य में मुंबई को पानी आपूर्ति को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि 2021 तक हम 6000 मिलियन लीटर पानी देने में सक्षम हो जाएंगे।
No comments:
Post a Comment