कोलसेवाडी
के होम टेकडी इलाके में एक युवक ने अपने ही किराएदार की घर के सामने नग्न अवस्था
में नहाने के कारण चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने अपने
आप को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार, दत्ताराम चौहान (21) के मकान में राजेंद्र उपाध्याय (41) भाड़े से रहता था। रविवार सुबह दत्ताराम ने राजेंद्र को घर के सामने नग्न अवस्था में स्नान करने से मना किया, लेकिन राजेंद्र ने दत्ताराम की बात नहीं मानी। नाराज होकर दत्ताराम वापस घर में गया और वहां रखा धारदार चाकू ले आया। उसने चाकू से राजेंद्र पर कई वार किए, जिससे राजेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद दत्ताराम ने चाकू को पानी के ड्रम में डाल दिया।
पुलिस के अनुसार, दत्ताराम चौहान (21) के मकान में राजेंद्र उपाध्याय (41) भाड़े से रहता था। रविवार सुबह दत्ताराम ने राजेंद्र को घर के सामने नग्न अवस्था में स्नान करने से मना किया, लेकिन राजेंद्र ने दत्ताराम की बात नहीं मानी। नाराज होकर दत्ताराम वापस घर में गया और वहां रखा धारदार चाकू ले आया। उसने चाकू से राजेंद्र पर कई वार किए, जिससे राजेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद दत्ताराम ने चाकू को पानी के ड्रम में डाल दिया।
परेशान दत्ताराम पास के सैलून में गया और वहां उसने
अपने बाल कटवाए। इस दौरान राजेंद्र की लाश करीब छह घंटे तक बाथरूम में पड़ी रही।
इसके बाद दत्त्ताराम ने अपने आपको कोलसेवाडी पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने
दत्ताराम को कल्याण कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 27 मार्च तक उसे
पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
No comments:
Post a Comment