Thursday, May 28, 2015

नेवी ऑफिसर पर दिल्ली की एक पत्रकार का कई बार रेप करने का आरोप

मुंबई के कफ परेड पुलिस स्टेशन में बुधवार को एक नेवी ऑफिसर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया गया है। नेवी ऑफिसर पर दिल्ली की एक पत्रकार का कई बार रेप करने का आरोप है। दर्ज FIR के अनुसार नेवी ऑफिसर लेफ्टिनेंट एमएस किरण ने कथित तौर पर महिला पत्रकार पर दो बार पर अबॉर्शन कराने के लिए दबाव डाला। किरण और महिला पत्रकार का संपर्क इंटरनेट पर बढ़ा था।
पीड़िता की शिकायत में कहा गया है कि पिछले साल अक्टूबर से लेकर इस साल मार्च तक नेवी ऑफिसर ने विशाखापत्तनम और मुंबई में शादी का झांसा देकर कथित तौर पर कई बार रेप किया। पीड़िता के अनुसार 27 मार्च को कफ परेड के सागरिका आर्मी हॉस्पिटल में नेवी ऑफिसर ने आखिरी बार उसका यौन शोषण किया। पुलिस ने किरण के खिलाफ IPC के सेक्शन 376 (रेप) और सेक्शन 312 (गर्भपात कराने) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने किरण से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। पीड़िता के अनुसार किरण घरवालों की रजामंदी न होने का बहाना करके शादी की बात को लगातार टाल रहा था लेकिन शारीरिक संबंध भी बनाए रखे हुए था।

No comments:

Post a Comment