चारकोप पुलिस ने एक बड़े दूध मिलावटी गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं-साया मांडला, सैदू जाला, राजा जाला, लिंगाइया गोरयू, श्रीसैलम उकेडी, शंकर गोंडा और मल्लेश मलेपुल्ला। सभी आरोपियों को बाद में अदालत में पेश किया गया। इन सबकी गिरफ्तारी चारकोप में शुक्रवार देर रात पड़ी एक रेड के बाद हुई। यह रेड चारकोप पुलिस और एफडीआई ने मिलकर डाली थी। उस वक्त आरोपी दूध में पानी की मिलावट कर रहे थे। इन सबके पास से 15 सौ लीटर दूध जब्त किया गया। आरोपियों के पास से महानंदा, अमूल जैसे बड़े बड़े ब्रांड की थैलियां भी जब्त की गई हैं। पुलिस के अनुसार यह गैंग काफी दिनों से दूध में मिलावट कर रहा था और इस मिलावट से यह गैंग रोज हजारों रुपये की कमाई करता था। इस गैंग से पूछताछ में सबसे सनसनीखेज बात यह सामने आई कि गैंग के लोग दूध में शुद्घ नहीं, बल्कि जो पानी मिलता था, वह मिलाते थे, भले ही वह पानी गंदा क्यों न हो। मुम्बई में इस साल दूध में मिलावट के कई मामले सामने आ चुके हैं। कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई हैं, पर दूध में मिलावट का धंधा रूक नहीं रहा है। कई लोग इसकी वजह यह बताते हैं, क्योंकि इस संबंध में बहुत सख्त कानून नहीं है। कमजोर धाराओं की वजह से आरोपियों को कुछ दिनों बाद ही जमानत मिल जाती है।
Saturday, July 25, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment