Thursday, May 27, 2010

13 वर्षीय अपनी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार

शहर में नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस ने साकीनाका इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति को 13 वर्षीय अपनी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। साकीनाका पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय चंदू सूर्यवंशी ने 15 मार्च से 19 मई की अवधि में तीन मर्तबा खुद के पैर दबवाने के बहाने अपनी बेटी के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने सूर्यवंशी को उसके अंबेडकर नगर स्थित घर से गिरफ्तार किया था। सूर्यवंशी को 7 जून तक पुलिस हिरासत में रखा जाएगा। सीनियर पीआई चंदू पेशे से ड्राइवर और आदतन शराबी है। उसने शराब के नशे में इस अपराध को अंजाम दिया। पीड़ित लड़की द्वारा शिकायत दर्ज करवाने पर पुलिस ने चंदू को गिरफ्तार किया गया। कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली पीड़ित लड़की की मां यानि चंदू की पहली पत्नी की मृत्यु छह साल पहले हो चुकी है। पहली पत्नी की मौत के दो साल बाद चंदू ने दूसरी शादी की थी। दोनों शादियों से चंदू को कुल सात बच्चे हैं। पुलिस के मुताबिक चंदू घर में अकेले होने पर अपनी बेटी को बुलाकर उसे अपने पैर दबाने को कहता था। लड़की ने पुलिस को बताया कि तीन बार चंदू ने उसके साथ बलात्कार किया। वह चुप रही क्योंकि चंदू ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि कुछ दिन पहले उसने हिम्मत जुटाकर अपनी आपबीती अपनी दादी और चाची को बताई। दोनों ने उसे तुरंत साकीनाका पुलिस स्टेशन में शिकायत लिखवाने के लिए तैयार किया।

Wednesday, May 26, 2010

बजट के तहत 2.5 फीसदी सर्विस टैक्स का भी भुगतान करना होगा।

रीयल स्टेट के क्षेत्र में पहले ही महंगाई के बोझ तले दबे फ्लैट खरीदारों को अब एक और झंझट का साथ सामना करना पड़ रहा है। बीते एक महीने से शहर के बिल्डर फ्लैट खरीदारों को यह बताने से नहीं चूक रहे हैं कि उन्हें केंद्रीय बजट के तहत 2.5 फीसदी सर्विस टैक्स का भी भुगतान करना होगा। उदाहरण के तौर पर यदि फ्लैट का की कीमत एक करोड़ दर्शाई गई है, तो खरीदारों को सर्विस टैक्स के रूप में ढाई लाख रुपये चुकाने होंगे। निर्माण उद्योग की सिफारिशों के बावजूद वित्त मंत्रालय अपने फैसले पर अटल है। हालांकि, इस बाबत आधिकारिक सूचना की उम्मीद किसी भी दिन की जा सकती है। सर्विस टैक्स केवल उन आवासीय परियोजनाओं पर लागू हो रहा है, जिनके निर्माण अभी जारी हैं। सूत्रों के मुताबिक बिल्डर अभी से खरीदारों सर्विस टैक्स के भुगतान की जानकारी देने लगे हैं, जिससे मार्केट में समस्या पैदा हो रही है। खरीदारों कहना है कि वे जब फ्लैट बुक किए थे, तो उन्हें इस अतिरिक्त कर भार की सूचना नहीं दी गई थी। ऐसे में, खरीदारों व बिल्डरों में नोकझोंक भी हो रही है, पर कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है। एक सूत्र के अनुसार वैसे भी, बिल्डर भारी पार्किंग शुल्क, सोसाइटी फीस, डेवलपमेंट चार्ज तथा अन्य चार्ज कब्जा से पहले खरीदारों को भुगतान करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। इस बाबत महाराष्ट्र चैंबर ऑफ हाउसिंग इंडस्ट्री के अध्यक्ष सुनील मंत्री ने कहा कि डेवलपर्स द्वारा इस टैक्स का संग्रह कर इसे एस्क्रो अकाउंट में डाल रहे हैं। जबकि, इस राशि को समायोजित करने का प्रयास किया जाना चाहिए। उनके मुताबिक आजकल बुक किए जाने वाले 80 फीसदी अपार्टमेंट्स का निर्माण चल रहा होता है। हालांकि, रियल एस्टेट डेवलपर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा सर्विस टैक्स लागू किए जाने का विरोध किया गया था। इसके पीछे तर्क दिया गया था कि इससे फ्लैट खरीदारी पर असर पड़ेगा और और औसत आय वाले खरीदारों के लिए घर खरीदना अधिक कठिन होगा। संस्था अध्यक्ष कुमार गेरा के मुताबिक यह बिल्डर का कर्तव्य है कि खरीदार से सर्विस टैक्स लेता है, तो उसे संबंधित विभाग में जमा करे।

Friday, May 21, 2010

करीब 26 दिन ऐसे होंगे जिस दिन हाईटाईड के दौरान साढ़े चार मीटर ऊंची लहरें उठेगी।

मॉनसून के दौरान किसी भी प्राकृतिक विपत्ति का सामना के लिए सभी चौबीस प्रशासनिक वार्ड में बीएमसी विशेष नियंत्रण कक्ष का गठन करती है। इस साल भी पहली जून से सभी वार्ड में यह विशेष कक्ष सक्रिय हो जाएंगे। बीएमसी ने सभी वॉर्डों के लिए विशेष नंबर भी जारी किया है जिसपर गटर-नाले जाम होने की शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। प्रशासनिक वॉर्ड के विशेष नियंत्रण कक्ष में चौबीस घंटे कर्मचारी तैनात रहेंगे। हर वक्त करीब 10 से 15 मजदूर भी होंगे। प्रत्येक वॉर्ड के असिस्टेंट म्यूनिसिपल कमिश्नर को खर्च करने के लिये एक लाख रुपये खर्च करने की छूट दी जाती है। जिन क्षेत्रों में भूस्खलन की शिकायतें आती है उस क्षेत्र में तैनाती के लिये विशेष प्रावधान किया जाता है। इस साल मानसून के दौरान समुद में उठने वाली लहरों की ऊंचाई पिछले साल की अपेक्षा कम होगी। इस पूरे मॉनसून में करीब 26 दिन ऐसे होंगे जिस दिन हाईटाईड के दौरान साढ़े चार मीटर ऊंची लहरें उठेगी। सबसे ऊंची लहरें 12 अगस्त की दोपहर एक बजकर 44 मिनट पर 4.95 मीटर लहरें उठने की संभावना है।

Tuesday, May 18, 2010

उद्धव ने उनकी किताब 'महाराष्ट्र देशा' का उपहार राज को भेजा

इन दिनों शिवसेना के कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे और मनसे के प्रमुख राज ठाकरे के बीच की दुश्मनी पिघलने के आसार मिले है। सारी कड़वाहट भुलाकर उद्धव ने उनकी किताब 'महाराष्ट्र देशा' का उपहार राज को भेजा है। इस घटना से पहले एक समारोह में राज ने उद्धव की फोटोग्राफी की तारीफ की थी। राज के इस अनपेक्षित रवैये से शिवसैनिकों को सुखद आश्चर्य हुआ है। यह सिलसिला बढ़ाने के इरादे से ही शायद उद्धव ने राज को किताब भेजी है। उन्होंने पूर्व शिवसैनिक नारायण राणे एवं छगन भुजबल को भी यह उपहार भेजा है ताकि अकेले राज को भेजने के औचित्य पर सवाल न उठे। शिवसेना में फूट पड़ने के बाद इस तरह की पॉजिटिव घटना पहली बार हुई है। राणे एवं राज से उद्धव की दुश्मनी बहुत तीखी है। इन नेताओं के बीच कई बार निचले स्तर का वाक् युद्ध हो चुका है। चुनाव में उद्धव और राज एक दूसरे पर निशाना साधे हुए थे। इसके बावजूद बीएमसी के महापौर चुनाव एवं अंबरनाथ नगरपालिका में सत्ता काबिज करने के लिए मनसे ने शिवसेना को मदद की है। इन ताज घटनाओं का यह अर्थ लगाया जा रहा है कि शिवसेना और मनसे निकट आ रहे हैं, हालांकि राजनीतिक पंडितों को यह बिल्कुल संभव नहीं लग रहा है। एक मत यह है कि अब राज ठाकरे को लगने लगा है कि शिवसेना को खत्म करना उतना आसान नहीं है जितना उन्हें शुरू में लग रहा था। हो सकता है

Monday, May 17, 2010

राज्यसभा सदस्य जावेद अख्तर की जान को धमकी

गीतकार और राज्यसभा सदस्य जावेद अख्तर की जान को धमकी के बाद उन्हें 24 घंटे की सुरक्षा प्रदान की गई है। अख्तर ने कामकाजी महिलाओं पर जारी किए गए एक फतवे पर कथित तौर पर एक कट्टर मौलवी को एक टीवी कार्यक्रम के दौरान 'मूर्ख' कह दिया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमने जावेद अख्तर के घर के बाहर सशस्त्र सुरक्षाकर्मी तैनात करके उन्हें सुरक्षा दी है। अख्तर जहां भी जाएंगे, सुरक्षाकर्मी उनके साथ रहेंगे। अख्तर ने दारुल उलूम देवबंद के एक फतवे पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें 12 मई को ई-मेल से धमकी मिली थी, जिसमें कहा गया था 'तुम्हारी उल्टी गिनती शुरू हो गई है।' अख्तर ने इसके बाद शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद उन्हें कल से सुरक्षा दी गई। मुंबई पुलिस की साइबर शाखा और आतंकवाद निरोधक दस्ता अख्तर को मिले ई-मेल की जांच कर रहा है। धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए अख्तर ने कहा कि मुझे कहीं भी जाने या बोलने से कोई नहीं रोक सकता। मुझे जो सही लगता है, मैं हमेशा उसी के साथ रहता हूं और मैं आगे भी ऐसा ही करूंगा।

Wednesday, May 12, 2010

साड़ी पहनने के लिए दबाव डालना 'क्रूरता' के तहत नहीं आता।

साड़ी पहनने में बेशक उलझन भरी ड्रेस हो, खासकर पंजाबी ड्रेस सलवार सूट के मुकाबले में, लेकिन इसके नाम पर शादी को खत्म नहीं किया जा सकता। बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह आदेश दिया है। जस्टिस ए. पी. देशपांडे और जस्टिस रेखा की एक डिविजन बेंच ने होम्योपैथिक डॉक्टर अलका (बदला हुआ नाम) की याचिका को खारिज करते हुए यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि हिंदू मैरिज एक्ट के मुताबिक ससुराल वालों का साड़ी पहनने के लिए दबाव डालना 'क्रूरता' के तहत नहीं आता। अलका और आनंद की शादी जून 2003 को हुई थी। जल्द ही पति और ससुराल वालों से लड़ाई झगड़े के बाद अलका मायके आकर रहने लगी। अलका ने न सिर्फ पति, सास और पति की दो बहनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और क्रिमिनल केस दायर किया, बल्कि फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए भी पिटिशन डाल दी। इसमें अलका ने क्रूरता के कुछ उदाहरण दिए, जिनमें पति के अवैध संबंध को प्रमुख उदाहरण बताया गया है। इसके अलावा एक शिकायत यह है कि ससुराल वाले साड़ी पहनने का दबाव डालते हैं। फैमिली कोर्ट ने अलका की याचिका रद्द कर दी थी, जिसके खिलाफ अलका हाई कोर्ट पहुंची थीं। हाई कोर्ट ने भी फैमिली कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा। अन्य आरोपों को साबित करने के लिए अलका ठोस सबूत नहीं जुटा सकीं, इसलिए कोर्ट ने तलाक की पिटिशन खारिज कर दी। साड़ी वाले मामले पर कोर्ट का कहना था कि साड़ी पहनने के लिए कहना उस 'क्रूरता' के दायरे में नहीं है, जिसके तहत तलाक दे दिया जाए।

Monday, May 10, 2010

राजनीतिक दलों को विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

शिवसेना पर अप्रत्यक्ष तरीके से हमला करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज
ठाकरे ने उन राजनीतिक दलों की आलोचना की जो जनता के लिए काम करने की बजाय रक्तदान शिविर जैसी गतिविधियों में शामिल रहती है। एक कार्यक्रम में राज ठाकरे ने कहा कि नोटबुकों, फलों का वितरण करना और रक्तदान शिविर आयोजित करना राजनीतिक दलों का काम है? इसकी बजाय राजनीतिक दलों को विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। राज्य की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शिव सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने 25 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। 25,000 यूनिट से अधिक खून रक्तदान शिविर में एकत्रित किया था। राजनीतिक दलों को जनता की समस्याओं को सुलझाने का सुझाव देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों को ऐसी गतिविधियों से ऊपर उठकर वह काम करना चाहिए जो जनता चाहती है।

Friday, May 7, 2010

उनके बोलने की शैली, हाव-भाव और तौर-तरीके सभी अपनी पिता से मेल खाते हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए पहली बार चुने गये विधायकों के लिए बजट सत्र एक नया अनुभव है। विधानसभा की बैठकों में उनकी भूमिका के बारे में बता रहे हैं हमारे प्रमुख संवाददाता अनुराग त्रिपाठी: अमित देशमुख केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख के पुत्र एक दशक से राजनीति में सक्रिय हैं, लेकिन विधानसभा के लिए पहली बार चुने गए हैं। सोमवार को वे जब अपने पहले भाषण के लिए खड़े हुए उनके बोलने की शैली, हाव-भाव और तौर-तरीके सभी अपनी पिता से मेल खाते हैं। बस, शरमाते समय अपने अभिनेता भाई रितेश देशमुख से मेल खाते हैं। प्रणति शिंदे विधानसभा की बैठकों में लगातार उपस्थिति का कोई रिकार्ड बनाये जाए तो इसमें दूसरे केंद्रीय मंत्री सुशीलकुमार शिंदे का नाम जरूर शामिल करना पड़ेगा। बेहद शांत और सौम्य छोटी की कद-काठी की प्रणति फिलहाल बोलने की बजाये सुनने में विश्वास कर रही हैं। अपने सोलापुर शहर में बढ़ती बीमारियों पर वे जमकर बोलीं और विधायकों ने भी जमकर बेंच पीटते हुए इसका स्वागत किया।

उनके बोलने की शैली, हाव-भाव और तौर-तरीके सभी अपनी पिता से मेल खाते हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए पहली बार चुने गये विधायकों के लिए बजट सत्र एक नया अनुभव है। विधानसभा की बैठकों में उनकी भूमिका के बारे में बता रहे हैं हमारे प्रमुख संवाददाता अनुराग त्रिपाठी: अमित देशमुख केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख के पुत्र एक दशक से राजनीति में सक्रिय हैं, लेकिन विधानसभा के लिए पहली बार चुने गए हैं। सोमवार को वे जब अपने पहले भाषण के लिए खड़े हुए उनके बोलने की शैली, हाव-भाव और तौर-तरीके सभी अपनी पिता से मेल खाते हैं। बस, शरमाते समय अपने अभिनेता भाई रितेश देशमुख से मेल खाते हैं। प्रणति शिंदे विधानसभा की बैठकों में लगातार उपस्थिति का कोई रिकार्ड बनाये जाए तो इसमें दूसरे केंद्रीय मंत्री सुशीलकुमार शिंदे का नाम जरूर शामिल करना पड़ेगा। बेहद शांत और सौम्य छोटी की कद-काठी की प्रणति फिलहाल बोलने की बजाये सुनने में विश्वास कर रही हैं। अपने सोलापुर शहर में बढ़ती बीमारियों पर वे जमकर बोलीं और विधायकों ने भी जमकर बेंच पीटते हुए इसका स्वागत किया।

Monday, May 3, 2010

कसाब पिछले 2-3 दिनों से काफी टेंशन में दिख रहा है।

मुंबई हमले के आरोपी अजमल कसाब का हिसाब आज होगा और कोर्ट उस पर फैसला सुनाएगा। लेकिन फैसले से पहले कसाब काफी टेंशन में दिख रहा है। वह बार - बार जेल अधिकारियों से जानने की कोशिश कर रहा है कि उसे कितनी सजा होगी और उसका क्या होगा ? एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने बताया , ' कसाब पिछले 2-3 दिनों से काफी टेंशन में दिख रहा है। वह जेल के गार्डों से पूछ रहा है कि इस कोर्ट का फैसला क्या हो सकता है और उसे कितनी सजा हो सकती है। पर अहम बात यह है कि उसे मुंबई हमले का कोई अफसोस नहीं है। ' कसाब यह जानने की कोशिश कर रहा है कि सोमवार को फैसला आने के बाद वह आर्थर रोड जेल में ही रहेगा या उसे दूसरी जेल में शिफ्ट किया जाएगा।