Monday, May 17, 2010

राज्यसभा सदस्य जावेद अख्तर की जान को धमकी

गीतकार और राज्यसभा सदस्य जावेद अख्तर की जान को धमकी के बाद उन्हें 24 घंटे की सुरक्षा प्रदान की गई है। अख्तर ने कामकाजी महिलाओं पर जारी किए गए एक फतवे पर कथित तौर पर एक कट्टर मौलवी को एक टीवी कार्यक्रम के दौरान 'मूर्ख' कह दिया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमने जावेद अख्तर के घर के बाहर सशस्त्र सुरक्षाकर्मी तैनात करके उन्हें सुरक्षा दी है। अख्तर जहां भी जाएंगे, सुरक्षाकर्मी उनके साथ रहेंगे। अख्तर ने दारुल उलूम देवबंद के एक फतवे पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें 12 मई को ई-मेल से धमकी मिली थी, जिसमें कहा गया था 'तुम्हारी उल्टी गिनती शुरू हो गई है।' अख्तर ने इसके बाद शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद उन्हें कल से सुरक्षा दी गई। मुंबई पुलिस की साइबर शाखा और आतंकवाद निरोधक दस्ता अख्तर को मिले ई-मेल की जांच कर रहा है। धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए अख्तर ने कहा कि मुझे कहीं भी जाने या बोलने से कोई नहीं रोक सकता। मुझे जो सही लगता है, मैं हमेशा उसी के साथ रहता हूं और मैं आगे भी ऐसा ही करूंगा।

No comments:

Post a Comment