Friday, May 21, 2010

करीब 26 दिन ऐसे होंगे जिस दिन हाईटाईड के दौरान साढ़े चार मीटर ऊंची लहरें उठेगी।

मॉनसून के दौरान किसी भी प्राकृतिक विपत्ति का सामना के लिए सभी चौबीस प्रशासनिक वार्ड में बीएमसी विशेष नियंत्रण कक्ष का गठन करती है। इस साल भी पहली जून से सभी वार्ड में यह विशेष कक्ष सक्रिय हो जाएंगे। बीएमसी ने सभी वॉर्डों के लिए विशेष नंबर भी जारी किया है जिसपर गटर-नाले जाम होने की शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। प्रशासनिक वॉर्ड के विशेष नियंत्रण कक्ष में चौबीस घंटे कर्मचारी तैनात रहेंगे। हर वक्त करीब 10 से 15 मजदूर भी होंगे। प्रत्येक वॉर्ड के असिस्टेंट म्यूनिसिपल कमिश्नर को खर्च करने के लिये एक लाख रुपये खर्च करने की छूट दी जाती है। जिन क्षेत्रों में भूस्खलन की शिकायतें आती है उस क्षेत्र में तैनाती के लिये विशेष प्रावधान किया जाता है। इस साल मानसून के दौरान समुद में उठने वाली लहरों की ऊंचाई पिछले साल की अपेक्षा कम होगी। इस पूरे मॉनसून में करीब 26 दिन ऐसे होंगे जिस दिन हाईटाईड के दौरान साढ़े चार मीटर ऊंची लहरें उठेगी। सबसे ऊंची लहरें 12 अगस्त की दोपहर एक बजकर 44 मिनट पर 4.95 मीटर लहरें उठने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment