शहर में नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस ने साकीनाका इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति को 13 वर्षीय अपनी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। साकीनाका पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय चंदू सूर्यवंशी ने 15 मार्च से 19 मई की अवधि में तीन मर्तबा खुद के पैर दबवाने के बहाने अपनी बेटी के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने सूर्यवंशी को उसके अंबेडकर नगर स्थित घर से गिरफ्तार किया था। सूर्यवंशी को 7 जून तक पुलिस हिरासत में रखा जाएगा। सीनियर पीआई चंदू पेशे से ड्राइवर और आदतन शराबी है। उसने शराब के नशे में इस अपराध को अंजाम दिया। पीड़ित लड़की द्वारा शिकायत दर्ज करवाने पर पुलिस ने चंदू को गिरफ्तार किया गया। कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली पीड़ित लड़की की मां यानि चंदू की पहली पत्नी की मृत्यु छह साल पहले हो चुकी है। पहली पत्नी की मौत के दो साल बाद चंदू ने दूसरी शादी की थी। दोनों शादियों से चंदू को कुल सात बच्चे हैं। पुलिस के मुताबिक चंदू घर में अकेले होने पर अपनी बेटी को बुलाकर उसे अपने पैर दबाने को कहता था। लड़की ने पुलिस को बताया कि तीन बार चंदू ने उसके साथ बलात्कार किया। वह चुप रही क्योंकि चंदू ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि कुछ दिन पहले उसने हिम्मत जुटाकर अपनी आपबीती अपनी दादी और चाची को बताई। दोनों ने उसे तुरंत साकीनाका पुलिस स्टेशन में शिकायत लिखवाने के लिए तैयार किया।
Thursday, May 27, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment