बेस्ट के 40 रुपये के पास आने के बाद इस मद से कमाई आधे से
भी कम हो गई है। बेस्ट के लोकप्रिय डेली पास के बढ़े किराए और जटल प्रक्रिया ने आम
लोगों की इससे दूरी बढ़ा दी है। आरटीआई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 25 रुपये वाले डेली पास को 40 करने के बाद इसकी
बिक्री में जोरदार गिरावट आई है। बेस्ट के बढ़ते बोझ के बीच इस तरह के आंकड़े तो
निश्चित तौर पर सोच में डालने वाले हैं। आरटीआई आंकड़ों के अनुसार, 10 महीनों में बेस्ट के डेली पास से 200 करोड़ से
ज्यादा मिले। वहीं, 40 रुपये वाले पास से 17 महीने में इसकी आधी इनकम भी नहीं हुई। आंकड़े 2011 से मार्च 2013 के बीच के हैं।
बेस्ट अपने यात्रियों को बढ़ाने के लिए डेली पास स्कीम शुरू की थी। इसमें 15, 25, 40 रुपये के पास जारी किए जाते थे। यह सब अलग- अलग कैटेगिरी के लिए थे। बेस्ट ने इसके बाद इन सबको बंद करके 40 रुपये डेली पास शुरू किया। साथ ही इसके लिए आईडी कार्ड भी अनिवार्य भी कर दिया। इससे बेस्ट के डेली पास पैसेंजरों में काफी गिरावट देखने को मिली।
बेस्ट अपने यात्रियों को बढ़ाने के लिए डेली पास स्कीम शुरू की थी। इसमें 15, 25, 40 रुपये के पास जारी किए जाते थे। यह सब अलग- अलग कैटेगिरी के लिए थे। बेस्ट ने इसके बाद इन सबको बंद करके 40 रुपये डेली पास शुरू किया। साथ ही इसके लिए आईडी कार्ड भी अनिवार्य भी कर दिया। इससे बेस्ट के डेली पास पैसेंजरों में काफी गिरावट देखने को मिली।
No comments:
Post a Comment