Wednesday, January 8, 2014

आम आदमी पार्टी- के बाद अब कांग्रेस भी जुटी रियायत की होड में

आम आदमी पार्टी ने जब से दिल्ली के लोगों को बिजली और पानी में रियायत लागू की है, तब से कांग्रेस के अंदर ही अंदर जनता को तरह-तरह की छूट देने की मांग उठने लगी है। कांग्रेस के सांसद संजय निरुपम ने अब रियायत दर पर दी जाने वाले कुकिंग गैस सिलेंडर (एलपीजी) की संख्या 9 से बढ़ाकर 12 करने की मांग की है।
इसके लिए उन्होंने पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री विरप्पन मोईली को पत्र भी लिखा है। इससे पहले निरुपम ने दिल्ली की तर्ज पर मुंबई में भी बिजली का रेट कम करने की मांग सरकार से की थी। उनकी वह मांग अब भी कायम है।
रेट कम करने के लिए 13 जनवरी को कांदिवली में आंदोलन करने की धमकी दी है। निरुपम के आंदोलन को कांग्रेस की सांसद प्रिया दत्त ने भी समर्थन किया है, वहीं मुंबई के कई विधायक भी आंदोलन में शामिल होंगे।
 

No comments:

Post a Comment