जिया खान की मां रबिया का आरोप है कि उनकी बेटी की मौत आत्महत्या से
नहीं , मर्डर से हुई और इस मामले में उन्होंने एफबीआई से
मदद मांगी। रबिया ने एफबीआई से इसलिए मदद मांगी, क्योंकि
उन्हें लोकल जुहू पुलिस पर भरोसा नहीं है, जिसने कुछ
दिनों पहले जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में अभिनेता आदित्य पंचोली के
बेटे सूरज के खिलाफ चार्जशीट तक दाखिल कर दी। विश्वस्त सूत्रों का दावा है कि जिया
खान केस में एफबीआई चाहकर भी कुछ नहीं कर सकती, यदि जुहू
पुलिस इस मामले में खुद एफबीआई से मदद के लिए कोई पहल नहीं करती।
जिया अमेरिकी नागरिक थी, इसलिए उसकी मां ने भारत में अमेरिकी राजदूत को पत्र लिखकर अपनी पुत्री की मौत की फिर से जांच में एफबीआई की सहायता मांगी थी। अमेरिका राजदूत ने यह पत्र अमेरिकी गृहमंत्रालय को भेज दिया था। वहां से यह पत्र फॉरवर्ड होकर एफबीआई के पास पहुंचा। एफबीआई ने मदद की पेशकश वाला लेटर इंटरपोल के मार्फत भारत में इंटरपोल की नोडल एजेंसी सीबीआई को फॉरवर्ड कर दिया और फिर सीबीआई से सोमवार को मुंबई क्राइम ब्रांच को यह लेटर भेजा गया। मुंबई क्राइम ब्रांच अब जुहू पुलिस को यह लेटर भेज रही है। कुल मिलाकर बात वहीं घूम कर आ गई, जहां से शुरू हुई थी।
जिया की मां ने काफी दिन पहले बॉम्बे हाई कोर्ट में भी यह कहते हुए अप्लिकेशन दी थी कि जिया का मर्डर हुआ है और पुलिस को इस ऐंगल से मामले को जांच करने को कहा जाए। जुहू पुलिस ने जवाब में मर्डर की नहीं, सूइसाइड के लिए उकसाने का आरोपपत्र सूरज पंचोली के खिलाफ दायर किया, इसलिए एफबीआई के मदद के लेटर से जिया खान केस में कुछ फर्क पड़ेगा, कई पुलिस वालों को ऐसा लगता नहीं।
जिया अमेरिकी नागरिक थी, इसलिए उसकी मां ने भारत में अमेरिकी राजदूत को पत्र लिखकर अपनी पुत्री की मौत की फिर से जांच में एफबीआई की सहायता मांगी थी। अमेरिका राजदूत ने यह पत्र अमेरिकी गृहमंत्रालय को भेज दिया था। वहां से यह पत्र फॉरवर्ड होकर एफबीआई के पास पहुंचा। एफबीआई ने मदद की पेशकश वाला लेटर इंटरपोल के मार्फत भारत में इंटरपोल की नोडल एजेंसी सीबीआई को फॉरवर्ड कर दिया और फिर सीबीआई से सोमवार को मुंबई क्राइम ब्रांच को यह लेटर भेजा गया। मुंबई क्राइम ब्रांच अब जुहू पुलिस को यह लेटर भेज रही है। कुल मिलाकर बात वहीं घूम कर आ गई, जहां से शुरू हुई थी।
जिया की मां ने काफी दिन पहले बॉम्बे हाई कोर्ट में भी यह कहते हुए अप्लिकेशन दी थी कि जिया का मर्डर हुआ है और पुलिस को इस ऐंगल से मामले को जांच करने को कहा जाए। जुहू पुलिस ने जवाब में मर्डर की नहीं, सूइसाइड के लिए उकसाने का आरोपपत्र सूरज पंचोली के खिलाफ दायर किया, इसलिए एफबीआई के मदद के लेटर से जिया खान केस में कुछ फर्क पड़ेगा, कई पुलिस वालों को ऐसा लगता नहीं।
No comments:
Post a Comment