Tuesday, January 7, 2014

मुंबईकरों को ठंड का अहसास

यूं तो इस बार ठंड के सीजन से ठंड नदारद रही, लेकिन सोमवार का दिन मुंबईकरों को ठंड का बखूबी अहसास करा गया। अलसुबह अपनी दिनचर्या शुरू करने वाले लोगों ने खूब सिहरन महसूस की, तो लोकल ट्रेनों पर विंडो सीट पकड़ने की ललक जाती रही। मौसम विभाग ने इसे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और नॉर्दर्नली विंड का असर बताया, तो डॉक्टरों ने इस बदलाव में सतर्क रहने की हिदायत दी है।
मौसम के लिहाज से सोमवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा, जब सांताक्रुज मौसम विज्ञान केंद्र में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री और कोलाबा में 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे रहा, जबकि एक दिन पहले ही तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक था।
एक दिन में तापमान का 5 डिग्री तक गिरना मुंबईकरों को सिहरा गया। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि उत्तर भारत से चलने वाली ठंडी हवाएं गुजरात होते हुए महाराष्ट्र पहुंची, जिसका असर मुंबई के मौसम पर पड़ रहा है। आने वाले एक-दो दिनों तक मौसम का कमोबेश यही हाल रहेगा, फिर धीरे-धीरे ईस्टर्नली विंड असर दिखाना शुरू करेगी और तापमान सामान्य हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment