सिंधुदुर्ग के
सावंतवाडी विभाग के पुलिस के डीएसपी विट्ठल जाधव को ठाणे ऐंटि करप्शन ब्यूरो ने 20 लाख की रिश्वत
लेते सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। जाधव तीन महीने बाद सेवानिवृत्त होने
वाले हैं। जाधव ने कल्याण कोर्ट में चल रहे एक मामले को पीछे लेने के लिए
शिकायतकर्ता से पैसे की मांग की थी।
ब्यूरो से मिली जानकारी के मुताबिक उल्हासनगर के कैंप नंबर 4 निवासी शिकायतकर्ता अनंत मालवणकर की बहन और भाई के खिलाफ कल्याण कोर्ट में एक मामला चल रहा था। इस मामले में मालवणकर कोई समझौता नहीं करना चाहते थे, लेकिन डीएसपी विट्ठल जाधव ने मालवणकर पर दबाब बनाते हुए कोर्ट के बाहर समझौता करने की बात कही और उसके एवज में 20 लाख की मांग की।
इसी बीच, रुपये मांगे जाने की शिकायत मालवणकर ने ठाणे ऐंटि करप्शन ब्यूरो के सिंधुदुर्ग यूनिट के अधिकारियों से की। इन अधिकारियों ने जाल बिछाकर सोमवार की रात सावंतवाडी स्थित लेक व्यू होटल में रुपये ले कर निकलते वक़्त विठ्ठल जाधव को धर दबोचा। जाधव को 7 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश सिंधुदुर्ग कोर्ट ने दिया है। यह कार्यवाई डीएसपी प्रदीप भानुशाली की टीम ने की।
ब्यूरो से मिली जानकारी के मुताबिक उल्हासनगर के कैंप नंबर 4 निवासी शिकायतकर्ता अनंत मालवणकर की बहन और भाई के खिलाफ कल्याण कोर्ट में एक मामला चल रहा था। इस मामले में मालवणकर कोई समझौता नहीं करना चाहते थे, लेकिन डीएसपी विट्ठल जाधव ने मालवणकर पर दबाब बनाते हुए कोर्ट के बाहर समझौता करने की बात कही और उसके एवज में 20 लाख की मांग की।
इसी बीच, रुपये मांगे जाने की शिकायत मालवणकर ने ठाणे ऐंटि करप्शन ब्यूरो के सिंधुदुर्ग यूनिट के अधिकारियों से की। इन अधिकारियों ने जाल बिछाकर सोमवार की रात सावंतवाडी स्थित लेक व्यू होटल में रुपये ले कर निकलते वक़्त विठ्ठल जाधव को धर दबोचा। जाधव को 7 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश सिंधुदुर्ग कोर्ट ने दिया है। यह कार्यवाई डीएसपी प्रदीप भानुशाली की टीम ने की।
No comments:
Post a Comment