रेलवे के
अधिकारियों ने मुंबई के उपनगरीय इलाकों में हादसों को रोकने के मकसद से प्लैटफॉर्म
तथा लोकल ट्रेन के फुटबोर्ड के बीच दूरी का पता लगाने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति
की रिपोर्ट बॉम्बे हाई कोर्ट को सौंप दी है। समिति ने अपनी रिपोर्ट में सिफारिश की
है कि उपनगरीय इलाकों के प्लैटफॉर्म की अधिकतम उंचाई 900 मिलीमीटर है
और ये किसी भी सूरत में यह 920 मिलीमीटर होनी चाहिए। ऐसे में
प्लैटफॉर्म से किसी के भी टकराने का खतरा है। चीफ जस्टिस मोहित शाह की अध्यक्षता वाली
बेंच के समक्ष यह रिपोर्ट पेश की गई।
बेंच ने रेलवे की ओर से सुझाए गए कार्य योजना पर सुनवाई 20 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी है। रेलवे की तरफ से वकील सुरेश कुमार ने कार्य योजना के लिए चार सप्ताह का समय मांगा था, परंतु अदालत ने कहा कि अतिरिक्त समय देने के बारे में अगले अवसर पर फैसला किया जाएगा।
बेंच ने रेलवे की ओर से सुझाए गए कार्य योजना पर सुनवाई 20 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी है। रेलवे की तरफ से वकील सुरेश कुमार ने कार्य योजना के लिए चार सप्ताह का समय मांगा था, परंतु अदालत ने कहा कि अतिरिक्त समय देने के बारे में अगले अवसर पर फैसला किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment