मराठी में शपथ नहीं लेने को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में एमएनएस के हमले का सामना करने वाले समाज वादी पार्टी विधायक अबू आसिम आजमी अगले साल टीवी पर एक डिबेट में राज ठाकरे का मराठी में सामना कर सकते हैं। आजमी ने मराठी सीखने के लिए एक टीचर रखा हुआ है। उन्होंने कहा, 'मैंने पांच साल पहले भी मराठी सीखने के लिए एक टीचर रखा था। लेकिन उस वक्त मैं संसद सदस्य था और मराठी की जरूरत नहीं थी।' उन्होंने कहा, 'अब राज्य विधानसभा का सदस्य बनने के बाद मुझे लगता है कि मराठी अवश्य सीखनी चाहिए। मैं इसे रोजाना लगभग एक घंटे सीखता हूं।' आजमी ने कहा, 'महाराष्ट्र के विधायक को मराठी जानना जरूरी है। लेकिन राज्य में मराठी के बाद हिंदी का स्थान आना चाहिए, क्योंकि यहां बड़े पैमाने पर यह भाषा भी बोली जाती है।'
Monday, November 23, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment