जल्द ही अपनी प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराने वालों को एक बड़ी राहत मिलने वाली है। अब उन्हें रजिस्ट्रेशन ऑफिसों के बार-बार चक्कर नहीं लगाने होंगे। रजिस्ट्रेशन और स्टैंप डिपार्टमेंट जल्द ही अपने आफिस का कार्य समय बढ़ाकर रात 10 बजे तक करने वाला है। अब मुम्बई, पुणे और ठाणे में कम से कम एक आफिस ऐसा होगा जहां रात 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन काम जारी रहेगा। विभाग का तो यहां तक कहना है कि अगर हमें अच्छा प्रतिसाद मिला तो हम इसे पूरी तरह से नाइट शिफ्ट में तब्दील कर सकते हैं। स्टैंप इंस्पेक्टर जनरल रामाराव श्रृंगारे ने कहा है कि हम जन-सुविधा के मद्देनजर इस नए टाइमिंग की शुरुआत जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते से ही कर देना चाहते हैं। अगर हमें इसका अच्छा रिस्पांस मिला तो हम आफिसों को दो शिफ्ट में बांट देंगे, डे शिफ्ट और नाइट शिफ्ट। उन्होंने कहा है कि हमारा इरादा यह है कि हम अपनी इस पहल के माध्यम से वर्किंग क्लास को मदद कर सकें। पहले हमारे पास रात को काम करने के लिए मैन पावर की दुविधा थी मगर अब हमें सभी ओर से स्वीकृति मिल गई है। इसलिए अब हम इस पहल को लागू करने की स्थिति में हैं। विभाग के अन्य सूत्रों के अनुसार, जिस आफिस में रात्रिकालीन कामकाज होगा, वहां दोनों शिफ्ट की टाइमिंग क्या और कैसी हो, इस पर अभी फैसला होना बाकी है। उन्होंने बताया कि ज्यादा संभावना है कि पहले शिफ्ट में सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरा शिफ्ट शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक का हो। अब आनलॉइन भी होगा रजिस्ट्रेशन सिर्फ रजिस्ट्रेशन के कामकाज को 'वर्किं ग क्लास फ्रेंडली' बनाने के अलावा उसे अब हाई-टेक बनाने का भी प्रस्ताव है और वह भी अब जल्द हकीकत बनने वाली है। प्रॉपर्टीज का रजिस्ट्रेशन बहुत जल्द ही ऑनलाइन संभव हो सकेगा। रजिस्ट्रेशन एंड स्टैंप डिपार्टमेंट के डीआईजी के मुताबिक यह सिस्टम इसी महीने के अंत से अमल में लाया जा सकता है। इससे अब प्रॉपटीर् के डील से पहले कस्टमर को आनलाइन फार्म भरना होगा और इससे उसे प्रॉपर्टी डील का एक टोकन इश्यू किया जाएगा। इसके जरिए बाद में रजिस्ट्रेशन आसानी से संभव हो सकेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment